in

Fatehabad News: छठी कक्षा की 80 सीटों पर दाखिले के लिए 2,682 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा Haryana Circle News

Fatehabad News: छठी कक्षा की 80 सीटों पर दाखिले के लिए 2,682 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा  Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय खाराखेड़ी की छठी कक्षा में प्रवेश के लिए शनिवार को चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 84.55 फीसदी विद्यार्थी शामिल हुए। परीक्षा सुबह 11:30 बजे से डेढ़ बजे तक हुई। जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई और प्राचार्य अनूप सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

#

प्रवेश पत्र की जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया। जिले के छह खंडों में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिन पर कुल 3,172 पंजीकृत अभ्यर्थी थे, जिनमें से 2,682 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे।

मार्च तक जारी होगा परिणाम :

जवाहर नवोदय विद्यालय खाराखेड़ी में कक्षा छठी में 80 सीटें हैं। इन सीटों पर दाखिला लेने के लिए 3,172 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था और 2,682 ने परीक्षा दी है जबकि 490 अनुपस्थित रहे। अधिकारियों के मुताबिक मार्च तक परिणाम जारी होगा और चयनित छात्र अप्रैल में नए सत्र शुरू होने पर दाखिला ले पाएंगे।

इन अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा :

स्कूल परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भट्टूकलां – 288 244

राजकीय कन्या उच्च विद्यालय भट्टूकलां – 189 162

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूना – 240 211

विश्वास नव शारदा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूना -295 252

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल फतेहाबाद -528 438

सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल फतेहाबाद – 344 291

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल मंडी – 215 197

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतिया- 216 175

मदर इंडिया कॉन्वेंट स्कूल रतिया – 298 246

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना -240 195

केएम सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना – 319 271

#

– -कोट-

कक्षा छठी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 84.55 फीसदी विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा शांतिपूर्ण रही। – अनूप सिंह, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, खाराखेड़ी।

[ad_2]

#
रिश्वत मांगने के आरोप में पंचायती राज विभाग का जेई गिरफ्तार : पाइपलाइन का बिल पास करने की एवज में सरपंच से मांगी 1.25 लाख की रिश्वत, 1.10 लाख रुपये में तय हुआ सौदा Latest Haryana News

रिश्वत मांगने के आरोप में पंचायती राज विभाग का जेई गिरफ्तार : पाइपलाइन का बिल पास करने की एवज में सरपंच से मांगी 1.25 लाख की रिश्वत, 1.10 लाख रुपये में तय हुआ सौदा Latest Haryana News

Hisar News: सिवानी के पंकज हत्याकांड में दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया, चाकू बरामद  Latest Haryana News

Hisar News: सिवानी के पंकज हत्याकांड में दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया, चाकू बरामद Latest Haryana News