[ad_1]
भूना। अग्रवाल कॉलोनी से लाखों रुपये की नकदी और जेवर चोरी मामले में सीआईए टोहाना ने मुख्य आरोपी आकाश उर्फ नानू के बाद खेडा मसानिया के सोनू उर्फ सुखा, हाल आबाद ढाब बस्ती टोहाना और टोहाना के राजनगर निवासी रवि को काबू किया है। आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर लिया है।
सीआईए टोहाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता सुनील कुमार नारंग निवासी अग्रवाल कॉलोनी, भूना 4 जुलाई की रात को वह अपने परिवार सहित उकलाना रोड पर एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। घर लौटने पर उन्होंने पाया कि मकान का मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था और ऊपर के कमरों में सामान जमीन पर इधर-उधर बिखरा पड़ा था। परिवार के लोगों ने जांच के बाद घर से करीब सात लाख रुपये नकद और साढ़े 6 तोले सोने चांदी के आभूषण चोरी किए हुए मिले थे।
सीआईए ने सोमवार को मुख्य आरोपी आकाश उर्फ नानू निवासी वार्ड नंबर 2, राजनगर, टोहाना को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस रिमांड के दौरान मुख्य आरोपी ने दो और युवकों के शामिल होने बारे में जानकारी दी थी।
[ad_2]