{“_id”:”6780074c03c8b5faa705883a”,”slug”:”voting-on-no-confidence-motion-against-panchayat-samiti-ratia-chairman-today-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-127596-2025-01-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान आज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
रतिया पंचायत समिति चेयरमैन केवल मेहता के कार्यालय में लगी हुई अध्यक्ष की नेम प्लेट : संवाद
रतिया। रतिया पंचायत समिति के चेयरमैन केवल मेहता को पद से हटाने के पंचायत समिति सदस्य द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर दो बार बैठक स्थगित हो चुकी है। अब तीसरी बैठक में शुक्रवार सुबह 10 बजे अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी की अगुवाई में कॉन्फ्रेंसिंग हाल में मतदान होगा।
Trending Videos
हालांकि चेयरमैन को हटाने के लिए दो बार पहले समय दिया गया था जो कि अधिकारी के न होने के कारण स्थगित हो गया था। उल्लेखनीय है कि पंचायत समिति चेयरमैन केवल मेहता चुनावों से पहले बीजेपी में शामिल थे और ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष थे लेकिन चुनावों से कुछ दिन पहले वह पूर्व विधायक लक्ष्मण नापा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो गए थे और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार जरनैल सिंह का पूर्ण समर्थन किया था।
#
इसके बाद 22 में से 16 सदस्यों ने चेयरमैन केवल मेहता के खिलाफ उनको हटाने के लिए जिला उपायुक्त को अविश्वास प्रस्ताव पर ज्ञापन दिया था। चेयरमैन को हटाने के लिए पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल का ग्रुप काफी सक्रिय हो गया। अध्यक्ष को हटाने के लिए 16 सदस्यों को एकजुट भी कर लिया।
दूसरी तरफ विधायक जरनैल सिंह भी कांग्रेस समर्थित चेयरमैन की कुर्सी बचाने के लिए मैदान में कूद पड़े। उन्होंने चेयरमैन को हटाने के लिए विश्वास प्रस्ताव पर समर्थन करने वाले कुछ पंचायत समिति सदस्यों को कांग्रेस के साथ जोड़ लिया। जिस कारण 16 सदस्यों में से चेयरमैन को हटाने के लिए कानूनी रूप से जितने सदस्य चाहिए थे वह सदस्य कम हो गए।
जिस कारण जब चेयरमैन को हटाने के लिए पहली बार समय दिया गया तो सत्ता पक्ष के सदस्यों के पास कोरम पूरा नहीं हो पाया और इस दिन अधिकारी मीटिंग में नहीं आए। वहीं जब दूसरी बार भी अविश्वास प्रस्ताव के लिए समय दिया गया तो उसे दिन भी अधिकारी ने मीटिंग को स्थगित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार चेयरमैन को अपनी कुर्सी बचाने के लिए 7 सदस्यों की आवश्यकता है जबकि इस समय उनके पास 10 के करीब सदस्य हैं, जो कि उनकी कुर्सी को बचाने के लिए काफी है।
बताया जा रहा है कि है कि विधायक जरनैल सिंह के राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण चेयरमैन केवल मेहता की कुर्सी सेफ हो सकती है। हालांकि केवल मेहता का कहना है कि उनके पास पूर्ण बहुमत है और वह इसे साबित करने के लिए भी तैयार हैं। अविश्वास प्रस्ताव 10 जनवरी को पास नहीं हो पाएगा और न्याय की जीत होगी। संवाद