[ad_1]
फतेहाबाद। वाहन चोरी रोधक पुलिस दल (एवीटी) ने पुलिस लाइन के पास ट्राला सवार दो युवकों को काबू कर 3.77 क्विंटल चूरा डोडा पोस्त बरामद किया है।
डीएसपी (मुख्यालय) जयपाल सिंह ने बताया कि एवीटी प्रभारी रिछपाल सुरतिया के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली आरोपी भट्टूकलां निवासी रईस और मेहूवाला निवासी रवि कुमार मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। वह राजस्थान से चूरा डोडा पोस्त ला रहे हैं। इस सूचना के आधार पर टीम ने पुलिस लाइन के पास नाकेबंदी कर दी।
इसी दौरान हिसार की तरफ से आ रहे ट्राले को रुकने का इशारा किया गया तो ट्राला चालक और उसमें सवार युवक टीम को देखकर भागने लगे। टीम ने पीछा करके दोनों को काबू कर लिया। टीम ने तलाशी ली तो ट्राले में रखे साबुन बनाने में प्रयोग होने वाले टाल्क पाउडर के 16 कट्टों में तीन क्विंटल, 77 किलो, 980 ग्राम चूरा डोडा पोस्त बरामद हुआ।
इसलिए पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त ट्राले समेत मादक पदार्थ को कब्जे में ले लिया। इन दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। वहां से आरोपी रईस को छह दिन के रिमांड पर लिया गया है जबकि रवि को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
[ad_2]
Fatehabad News: चूरा डोडा पोस्त की तस्करी करते दो आरोपी दबोचे