{“_id”:”678bf39d6282eb96820fcb33″,”slug”:”polling-parties-reached-polling-stations-after-providing-evms-and-election-material-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-128010-2025-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: चुनाव सामग्री लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव को लेकरपोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर रवाना ह
रतिया। रविवार को होने वाले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए मतदान करवाने के लिए शनिवार को पोलिंग पार्टियां वार्ड 28 रतिया और वार्ड 26 रतनगढ़ के लिए रवाना हुईं। रवाना होने से पूर्व लघु सचिवालय सभागार में फाइनल रिहर्सल की गई।
Trending Videos
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने ईवीएम चुनाव सामग्री वितरण व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव कार्य पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जगदीश चंद्र व नगराधीश कैप्टन परमेश सिंह की रेख देख में ईवीएम व चुनाव सामग्री वितरण का कार्य किया गया।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम व नगराधीश ने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां निष्पक्ष रहकर चुनाव करवाएं और चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्य करें। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके बाद मतगणना की जाएगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार अशोक कुमार, चुनाव कानूनगो सतबीर सिंह, एसईपीओ महेंद्र सिंह, अवनीश गर्ग, ओमप्रकाश सहित चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।