[ad_1]
“_id”:”67002d18bd0bd471c1010163″,”slug”:”20-roadways-buses-given-to-election-commission-traffic-affected-fatehabad-news-c-127-1-ftb1001-123281-2024-10-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: चुनाव आयोग को दीं रोडवेज की 20 बसें, यातायात प्रभावित”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 04 Oct 2024 11:29 PM IST
फतेहाबाद। विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने रोडवेज की 20 बसें मांगी हैं। इनमें से 15 बसें फतेहाबाद और पांच बसें टोहाना से भेजी गईं हैं। इस कारण विभिन्न मार्गों पर मतगणना होने तक रोडवेज बस सेवा प्रभावित रहेगी। मतदान से एक दिन पहले शुक्रवार को फतेहाबाद डिपाे की 20 बसों का प्रयोग ईवीएम लाने और चुनाव में तैनात कर्मचारियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में किया गया। रोडवेज के अलावा निजी स्कूलों की बसों को भी मंगवाया गया।
फतेहाबाद डिपो रोडवेज की 110 बसें हैं। इन बसों में 30 से 40 बसों को लंबे मार्ग पर भेजा जा रहा है। अन्य बसों का संचालन स्थानीय मार्गों पर होता है। अब विधानसभा चुनाव के लिए 20 बसें चुनाव आयोग को देने के बाद यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। इन बसों का संचालन करने के लिए डिपो में फिलहाल 252 चालक और 262 परिचालक हैं।
ऐसे में एक तरफ तो रोडवेज के पास पहले से ही चालकों की कमी है। 25 चालकों की ड्यूटी चुनाव प्रक्रिया में लगा दी गई है। इस कारण बसों की कमी के साथ चालकों की छुट्टियां पिछले 20 दिनों से रद्द कर दी गईं हैं। संस्थान के प्रबंधक सुभाष ढांड ने बताया कि चुनाव आयोग की मांग पर 20 बसों को फतेहाबाद डिपो से रवाना कर दिया गया है।
[ad_2]