in

Fatehabad News: चालक व परिचालक समय से पहले ले गए रूट पर बस, यात्री ने दी शिकायत Haryana Circle News

Fatehabad News: चालक व परिचालक समय से पहले ले गए रूट पर बस, यात्री ने दी शिकायत  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद के नए बस स्टैंड पर सुबह के समय बंद पड़ा पूछताछ कार्यालय। 

फतेहाबाद। एक तरफ धुंध ज्यादा होने के कारण बसें अपने निर्धारित लेट हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ फतेहाबाद रोडवेज बस के चालक व परिचालक बस को समय से पहले ही लेकर निकल गए। इस कारण सुबह के समय चंडीगढ़ व उस रूट पर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Trending Videos

रोडवेज कर्मचारियों की ओर से बताए गए समय पर बस न आने से बुधवार को सुबह काफी संख्या में यात्री परेशान रहे। फतेहाबाद डिपो की एक बस सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर वाया रतिया, टोहाना होकर चंडीगढ़ जाती है। लेकिन यह बस बुधवार को सुबह अपने निर्धारित समय से पहले ही निकाल कर चली गई। इस कारण सुबह चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मामले में यात्री राजेंद्र कुमार निवासी फतेहाबाद ने हरियाणा के परिवहन मंत्री व फतेहाबाद रोडवेज महाप्रबंधक के नाम एक लिखित शिकायत भेजी है। यात्री राजेंद्र कुमार ने दी शिकायत में बताया कि उसे व उसके बच्चों को किसी काम से बुधवार को चंडीगढ़ जाना था।

उसने मंगलवार रात के समय करीब 8 बजकर 15 मिनट पर पूछताछ कार्यालय में फोन करके पूछा तो उन्होंने बताया कि सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर बस वाया रतिया, टोहाना होकर चंडीगढ़ जाएगी। वह बुधवार को सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर ही फतेहाबाद के हिसार रोड पर स्थित नए बस स्टैंड पर अपने परिवार के साथ पहुंच गया, लेकिन काफी देर तक बस का इंतजार करने पर बस नहीं आई। इसके बाद वह पूछताछ कार्यालय में गए तो वहां पर ताला लगा हुआ था इस दौरान नए बस स्टैंड पर एक शटर वाले कमरे में दो से तीन कर्मचारी सो रहे थे। उनसे पूछा गया कि चंडीगढ़ वाली बस कब आएगी तब उन्होंने कहा कि बस आने वाली है, इसके बाद उन्होंने 15 से 20 मिनट तक और इंतजार किया, लेकिन बस नहीं आई। उन्होंने फिर जाकर उन कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि बस तो चली गई।

जब इस मामले में पुराना बस स्टैंड की वर्कशॉप में जाकर जानकारी ली तो पता चला कि बस का चालक बस को 3 बजकर 15 मिनट पर को लेकर चला गया। यात्री राजेंद्र कुमार ने बताया कि बस का समय 3 बजकर 50 मिनट का बताया गया था, लेकिन चालक और परिचालक धुंध ज्यादा होने के कारण बस को समय से पहले ही लेकर निकल गए। इस कारण उसे नए बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। इस पर उन्होंने चालक और परिचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री व फतेहाबाद रोडवेज महाप्रबंधक को लिखित में शिकायत भेजी है।

मैंने चालक व परिचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए महाप्रबंधक को शिकायत दी है। महाप्रबंधक अजय दलाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे जांच करवाकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

– राजेंद्र शर्मा, शिकायतकर्ता।

#

[ad_2]

Sirsa News: एक साल में 100 करोड़ के हुए विकास कार्य, एक का भी नहीं लगा सूचना बोर्ड Latest Haryana News

Sirsa News: एक साल में 100 करोड़ के हुए विकास कार्य, एक का भी नहीं लगा सूचना बोर्ड Latest Haryana News

Sirsa News: फसलों में जंगली सूअर मचा रहे तबाही, किसान रखवाली को मजबूर Latest Haryana News

Sirsa News: फसलों में जंगली सूअर मचा रहे तबाही, किसान रखवाली को मजबूर Latest Haryana News