“_id”:”67042a9e9cf3fd50a30ecc9d”,”slug”:”punishment-is-certain-to-fall-on-those-who-cheat-in-the-charge-amount-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-123381-2024-10-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: चार्ज राशि में घपला करने वालों पर गाज गिरनी तय”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 08 Oct 2024 12:08 AM IST
Trending Videos
फतेहाबाद। नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक में चार्ज राशि लेकर घपला करने वाले कर्मचारियों पर गाज गिरनी तय है। दो दिन में कमेटी जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंप सकती है। मामले में सोमवार को वर्ष 2016 से पहले लेखाकार रह चुके कर्मी विरेंद्र के कमेटी ने बयान दर्ज किए है। कमेटी ने लेखाकार से रिकॉर्ड के बारे में पूछा।
Trending Videos
इसके अलावा ये भी पूछा गया कि ब्लड बैंक में ली जाने वाली चार्ज राशि को लेकर किस कर्मचारी की जिम्मेदारी होती थी। पूछताछ में सामने आया कि पहले भी जो चार्ज राशि ली जाती थी उसे रिकॉर्ड पूरा करते हुए बैंक में जमा करवाया जाता था। मामले में ब्लड बैंक के खाते की स्टेटमेंट लेकर कमेटी ने रसीद बुक के साथ मिलान शुरू कर दिया है। रसीद कटने के बाद बैंक में जमा न हुई राशि का रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा।