[ad_1]
भंडारे की पर्ची काटने के नाम पर मोबाईल चुराकर ले जाता संदिग्ध सीसीटीवी में कैद । संवाद
टोहाना। शहर के राजनगर इलाके में एक युवक भंडारे की पर्ची काटने के बहाने से घर में आया और घर से हजारों रुपये की कीमत का मोबाइल चोरी करके भाग गया। पुलिस को दी शिकायत में राजनगर निवासी रेनू ने बताया कि 4 फरवरी को उसके पति अपने मिस्त्री के काम पर गए हुए थे।इसी बीच एक युवक आया, जिसने कहा कि भंडारा लगाना है कुछ दान पुण्य कर दीजिए। वह कमरे से पैसे लेने गई तो आरोपी उसका मोबाइल चुरा कर ले गया। उसने बताया कि आरोपी गांव जमालपुर का रहने वाला दिनेश कुमार है, जो सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। संवाद
[ad_2]