[ad_1]

भट्टू कलां। महाविद्यालय के पास हुए दो पक्षों के झगड़े में हत्या मामले में घायल पक्ष के की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद व चार-पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस घटना में पूर्व पार्षद राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका हिसार के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने राजकुमार की पत्नी की शिकायत पर आरोपियों समेर, विरेंद्र, अमित व चार-पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
राजकुमार की पत्नी सरोज निवासी भट्टू कलां ने अपने बयान में बताया कि उपचार के दौरान उसके पति एक बार होश आया। होश में आने पर पति ने बताया कि जब वह खेल मैदान में था तो अचानक अमित ने वहां आते ही महीपाल से पैसे दिलवाने को कहा जिसमें उसका हिसाब बाकी है। जिस पर उसके पति ने कहा कि उसी से जाकर अपना हिसाब-किताब कर ले।
इतनी सी बात पर अमित ने तेजधार हथियार से उस पर वार किया। राजकुमार को जब वे घायल अवस्था में वे उपचार के लिए लेकर जा रहे थे तो रोड पर अमित के साथ आए सुमेर, विरेंद्र व चार पांच अन्य ने फिर हमला बोल दिया। उनमें से एक ने पिस्तौल से गोली चलाने की कोशिश की लेकिन पिस्तौल चली नहीं।
सरोज ने बताया कि आरोपियों द्वारा लाए गए हथियार से ही अमित को चोट लग गई। बता दें कि 12 अगस्त की शाम को पैसों के लेनदेन में दो पक्षों में चले तेजधार हथियार चले थे। जिसमें अमित की मौत हो गई थी। जिसमें हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन नामजद व चार पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
[ad_2]
Fatehabad News: घायल की पत्नी की शिकायत पर दूसरे पक्ष के 3 लोग नामजद