{“_id”:”67aa3dea4041bf039f01c873″,”slug”:”construction-of-security-wall-on-ghaggar-river-and-other-problems-will-be-solved-soon-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-129150-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: घग्गर नदी पर सुरक्षा दीवार बनाने और अन्य समस्याओं का जल्द होगा समाधान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एसडीएम सुरेश चंद्र घग्गर नदी का निरीक्षण करते हुए:संवाद
रतिया। क्षेत्र के नवनियुक्त एसडीएम सुरेश कुमार ने घग्गर नदी पर सुरक्षा दीवार व अन्य समस्याएं संज्ञान में आने के बाद सोमवार को निरीक्षण किया। एसडीएम ने वहां मौजूद अधिकारियों से घग्गर नदी की पूरी रिपोर्ट ली और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जल्द से जल्द सुरक्षा दीवार बनाने के भी निर्देश दिए।
Trending Videos
एसडीएम ने बताया कि घग्गर नदी की अन्य समस्याओं को लेकर भी वह जल्द संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाएंगे और उनसे पूरे मामले पर बातचीत करके घग्गर नदी की अन्य समस्याओं का भी हल करवाने का प्रयास करेंगे। 10 फरवरी को अमर उजाला के अंक में घग्घर नदी पर सुरक्षा दीवार न लाइट, हादसे के इंतजार में है….जिला प्रशासन शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद एसडीएम सुरेश कुमार ने संज्ञान लेते हुए घग्गर नदी का निरीक्षण कर अधिकारियों को सुरक्षा दीवार बनाने सहित अन्य समस्याओं को भी जल्द हल करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उनके साथ लोक निर्माण विभाग के जेई गुलशन मोंगा भी मौजूद थे।
एसडीएम ने अनाज मंडी का भी किया निरीक्षण :
एसडीएम सुरेश कुमार ने सोमवार को अनाज मंडी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पास लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि अनाज मंडी के अलावा शहर के बाजारों में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल हो चुका है। बाजारों में अतिक्रमण भी किया हुआ है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अनाज मंडी मार्केट कमेटी के अधिकारियों व नगर पालिका के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी गई है कि दोबारा निरीक्षण के दौरान अगर सफाई व्यवस्था में कमी पाई गई तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।