in

Fatehabad News: ग्राम सचिवालय के सामने ही गोबर, कचरे के ढेर Haryana Circle News

Fatehabad News: ग्राम सचिवालय के सामने ही गोबर, कचरे के ढेर  Haryana Circle News

[ad_1]


नागपुर ग्राम सचिवालय के सामने लगा गोबर का ढेर।

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रतिया। गांव नागपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। ग्राम पंचायत के ग्राम सचिवालय के सामने ही गोबर व कचरे के ढेर लगे हैं। ये ढेर स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं।

विडंबना यह है कि प्रशासनिक अधिकारी इस कार्यालय में बैठक करने के लिए आते जाते रहने उसके बाद भी यहां पर साफ-सफाई की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी द्वारा सफाई के लिए ग्राम पंचायत को पत्र लिखे जाने के बाद भी इस पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।

नागपुर से मढ़ जाने वाले रोड पर ग्राम सचिवालय बना हुआ है। इसके गेट के बिल्कुल सामने ही बड़े-बड़े कचरे और गोबर के ढेर लगे हैं। गोबर के ढेर खाद बनाने के लिए लगाए हुए हैं। गांववासियों का कहना है कि जब भी वे कार्य करवाने के लिए ग्राम सचिवालय में जाते हैं तो सामने कूड़े व कचरे के ढेर का सामना करना पड़ता है। इनसे हर समय बदबू उठती रहती है।

ग्रामीणों ने पंचायत व अधिकारियों से ग्राम सचिवालय के सामने पड़े हुए कचरे के ढेर हटाने की मांग की है। नागपुर के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विकास लांग्यान बताया कि ग्राम सचिवालय के सामने गोबर व कचरे के ढेर की उनके पास शिकायत आई थी।

इसके बाद उन्होंने गत सप्ताह ही कचरे के ढेर उठाने के लिए ग्राम पंचायत को पत्र लिखकर निर्देश दिए थे। अगर उनके निर्देशों के बाद भी कचरा नहीं उठाया गया तो पूरे मामले की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी और कचरे को उठवाया जाएगा।

[ad_2]

Mahendragarh-Narnaul News: संगीतमय सुंदरकांड पाठ में भजनों पर झूमे भक्तजन  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: संगीतमय सुंदरकांड पाठ में भजनों पर झूमे भक्तजन haryanacircle.com

Fatehabad News: निर्मला बन ठगे 5 हजार, शिकायत दी तो पता चला सिरसा का गौरव है  Haryana Circle News

Fatehabad News: निर्मला बन ठगे 5 हजार, शिकायत दी तो पता चला सिरसा का गौरव है Haryana Circle News