in

Fatehabad News: ग्राम पंचायतों की अनदेखी से सूख रहे हैं लाखों की लागत से बने अमृत सरोवर Haryana Circle News

Fatehabad News: ग्राम पंचायतों की अनदेखी से सूख रहे हैं लाखों की लागत से बने अमृत सरोवर  Haryana Circle News
#

[ad_1]


गांव अयाल्की में ​स्थित में अमृत सरोवर।

फतेहाबाद। गांव अयाल्की में करीब एक वर्ष पहले बनाया गया अमृत सरोवर देखरेख के अभाव में अब बदहाल स्थिति में है। इस अमृत सरोवर में न साफ सफाई काम हुआ है और न ही इसमें पानी भरा जा रहा है। जिससे पिछले काफी समय से इस अमृत सरोवर की स्थिति खराब हो रही है।

Trending Videos

बता दें कि पंचायती राज विभाग के द्वारा जिले में कुल 98 अमृत सरोवर बनाए जाने हैं। जिसमें से 70 के करीब अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा चुका है। देखरेख के अभाव में अब कई अमृत सरोवरों की हालात खराब हो गई है। इनमें पानी की जगह कीचड़ दिखाई दे रहा है। योजना के तहत अयाल्की में एक साल पहले पहले दो अमृत सरोवर बनाए गए थे, जिसमें से अब सिर्फ एक में ही पानी है।

अमृत सरोवर में पानी नहीं होने से अब सिर्फ गंदगी और झाड़ियां उगी हुई हैं। जब इसकी पड़ताल की तो पाया गया कि पानी न होने से यह पूरी तरह से सूखा हुआ है। मिट्टी नजर आ रही है। पानी की कमी, गंदगी और रखरखाव के अभाव ने इन सरोवरों को बेकार बना दिया है। लोगों का कहना है कि अगर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की जा सकती, तो नए सरोवर बनाने का क्या औचित्य है।

अमृत सरोवर निर्माण केंद्र सरकार की योजना

बता दें कि अमृत सरोवर योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है, जिसका उद्देश्य जल संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन और पर्यावरण को स्थिरता प्रदान करना है। इस योजना के तहत मुख्य रूप से क्षेत्रों में तालाबों, झीलों और जल निकायों का पुनरुद्धार और विकास किया जाता है। इसका उद्देश्य भूजल स्तर को बढ़ाना, बारिश के पानी को संरक्षित करने के लिए तालाबों और जलाशयों का निर्माण और पुनर्निर्माण आदि है। जिसके तहत जिले में कुल 98 तालाबों को अमृत सरोवर योजना में शामिल किया गया है। जिनमें से फिलहाल 28 तालाबों का सौंदर्यकरण करके अमृत सरोवर बनाने का काम बाकी है।

नए सरोवरों का निर्माण, लेकिन पुराने की अनदेखी

पंचायती राज विभाग के द्वारा अमृत सरोवरों के निर्माण पर जोर दे रहा है, लेकिन पहले से बने सरोवरों की स्थिति को सुधारने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। सरोवरों की सफाई और देखभाल के लिए कोई नियमित योजना नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम ने एक बार रुपये खर्च करके इन सरोवरों को जिंदा तो कर दिया लेकिन इनमें पानी लाने और उसे बनाए रखने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की। जिसकी वजह से कुछ ही महीनों में यह सूख गए और पहले जैसे हो गए।

:: गांव में दो अमृत सरोवर बनाए गए हैं। जिसमें से एक में पानी भरा है। दूसरे अभी सफाई का काम करवाकर पानी भरा जाएगा। गर्मी का मौसम आने से पहले अमृत सरोवर की व्यवस्था में सुधार कर दिया जाएगा।

-महेंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि, गांव अयाल्की

[ad_2]

#
Fatehabad News: लोई में छिपा रखी थी तलवार, लूट के विरोध पर बदमाश बोले-कट्ट दो एहदा सिर  Haryana Circle News

Fatehabad News: लोई में छिपा रखी थी तलवार, लूट के विरोध पर बदमाश बोले-कट्ट दो एहदा सिर Haryana Circle News

Fatehabad News: ठेकेदार द्वारा कचरा न उठाने के कारण रतिया शहर में लगे कचरे के ढेर  Haryana Circle News

Fatehabad News: ठेकेदार द्वारा कचरा न उठाने के कारण रतिया शहर में लगे कचरे के ढेर Haryana Circle News