[ad_1]
भूना। भारत विकास परिषद भूना के तत्वावधान में शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाढ़ोडी में गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष डॉ. दीपक बंसल ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान डॉक्टर दीपक बंसल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
डॉ. बंसल ने विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों का सम्मान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि गुरु का स्थान जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनका सम्मान करना हमारी परंपरा का अभिन्न अंग है। उन्होंने छात्रों को गुरु-शिष्य के पवित्र संबंध की महत्ता समझने और इस संबंध को जीवनभर बनाए रखने का संदेश दिया।

हरियाणवी वेशभूषा में विद्यार्थियों द्वारा किए गए नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भारतीय संस्कृति की झलक पेश कर समारोह में दर्शकों के जोश को बढ़ाया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सचिव जियालाल बंसल ने अपने संबोधन में भारत विकास परिषद के कार्यों, उद्देश्यों और कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने गुरु-शिष्य के कर्तव्यों, अधिकारों और उनके आपसी संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा भारतीय संस्कृति का अमूल्य धरोहर है जिसे संजोकर रखना आवश्यक है। इस अवसर पर गत वर्ष नर्सरी से लेकर 12 वीं कक्षा तक के परिणामों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इससे छात्रों में उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ।
समारोह में 25 अध्यापकों को भी विशेष रूप से मंच पर बुलाकर मंगल वस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कैलाश शर्मा, शाखा के सचिव प्रवीण कुमार धारनिया, पूर्व प्रधान सुशील गिरधर, जियालाल बंसल, राजेश खरोलिया, मदन ठाकुर, सतीश गोयल, मनोज जाखड़, पटवारी विनोद कुमार, नीना चुघ, सुरेश बठला, सुनील लीखा आदि मौजूद रहे।
[ad_2]