{“_id”:”677c14a9288694741a0440a3″,”slug”:”if-arrests-are-not-made-bajrang-dal-workers-will-stage-an-indefinite-sit-in-outside-the-police-station-fatehabad-news-c-127-1-shsr1016-127454-2025-01-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: गिरफ्तारी नहीं हुई तो थाने के बाहर देंगे धरना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस थाने में एसएचओ से मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता। संवाद
भूना। हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता सोमवार को थाने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने थाना अध्यक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी एक सप्ताह में नहीं हुई तो वे थाने के बाहर धरना शुरू कर देंगे।
Trending Videos
बजरंग दल भूना ब्लॉक के संयोजक अनिल नेहरा, जिला मिलन केंद्र प्रमुख अमित दहमान, भूना नगर मठ मंदिर प्रमुख प्यारे लाल शर्मा, भूना वार्ड 7 संयोजक राजेश नायक आदि ने बताया कि सोशल मीडिया पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने एवं दंगा करवाने के उद्देश्य से पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व मैनेजर भगवत सेठी ने पोस्ट वायरल की थी। इस पोस्ट को लेकर जयपाल सिंह, राजिंद्र ललित, किशन कंबोज, जितेंद्र मंगल, सरदूल सिंह सहित छह लोगों के खिलाफ 11 नवंबर 2024 को पुलिस स्टेशन भूना में शिकायत दी गई थी।
वार्ड 9 संयोजक सुभाष नायक, ढाणी गोपाल ग्राम संयोजक नरेश कुमार, भूना बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख अमरनाथ सोनी, देवीलाल जांगड़ा, हरीश लखेरा, राजा बागड़ी, हरविंदर मेहता, रिटायर्ड सूबेदार इंद्राज ने कहा कि लगभग दो महीने बीत जाने के बाद भी आरोपियों की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई। थाने में जाने के बाद भी हर बार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर झूठा आश्वासन पुलिस द्वारा दिया जा रहा है।
लोगों ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों को एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार नहीं किया तो बजरंग दल व हिंदू परिषद तथा समाज के लोग बड़ी संख्या में पुलिस थाने के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देने पर मजबूर होंगे। वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि फेसबुक पर वायरल पोस्ट संबंधित तकनीकी रिपोर्ट मांगी हुई है। जल्द ही रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी की दिशा में कदम उठाया जाएगा।