{“_id”:”67855bcd951c1add0e00af0b”,”slug”:”woman-killed-two-injured-in-head-on-collision-between-vehicles-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-127786-2025-01-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में महिला की मौत, दो लोग घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 14 Jan 2025 12:00 AM IST
रतिया। बुढलाडा रोड पर कमाना गांव के पास दो गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में कलोठा निवासी एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक महिला के पति गुरदास सिंह की शिकायत पर टक्कर मारने वाले गाड़ी चालक महेंद्र निवासी चिम्मो के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में गुरदास सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया की वह सुबह पत्नी प्रेमलता व भतीजे की पत्नी छिन्द्रपाल कौर के साथ अपनी होंडा सिटी गाड़ी में सवार होकर गांव कलोठा को आ रहे थे। जब बुढलाडा रोड कमाना गांव से करीब 3 किलोमीटर रतिया की तरफ आए तो एक सामने से गाड़ी तेज रफ्तार से आई और उनकी गाड़ी में सामने से सीधी टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी में सवार पत्नी के सिर पर चोट आई व पुत्रवधू भी घायल हुई।
तीनों घायलों को रतिया के सरकारी अस्पताल रतिया दाखिल करवा दिया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद पत्नी प्रेमलता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक महिला के पति की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। संवाद