रतिया। रतिया विधानसभा (विस) क्षेत्र में 2,27,487 मतदाताओं में से 1,63,666 मतदाताओं ने मतदान करके नया विधायक चुनने में योगदान दिया है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में जहां रतिया क्षेत्र में 70.73 फीसदी मतदान हुआ था लेकिन विस चुनाव में 71.95 फीसदी मतदान हुआ है।
इस बार शहर में धीमी गति से मतदान हुआ। ग्रामीण क्षेत्र में मतदान के दौरान जोश देखने के लिए मिला। गांव हुक्मवाली के बूथ नंबर 63 वाले मतदाताओं ने इस बार रिकॉर्ड मतदान किया। इस बूथ पर कुल 777 मतों में से 689 ग्रामीणों ने करीब 88.67 फीसदी मतदान किया।
गांव लधुवास के बूथ नंबर चार पर ग्रामीण काफी सुस्त रहे। इस बूथ पर 1,167 मतदाताओं में से 646 ग्रामीण मतदाताओं ने ही मतदान किया। इनका प्रतिशत करीब 55.36 फीसदी रहा। विस क्षेत्र में सबसे कम प्रतिशत मतदान यहीं रहा है।
रतिया शहर के सभी 30 बूथों में से बूथ नंबर 79 में सबसे ज्यादा मतदान हुआ। यहां कुल 700 मतदाताओं में से 593 मतदाताओं ने वोट डाले। वहां 81 फीसदी मतदान हुआ। सबसे कम मतदान बूथ नंबर 93 में हुआ, जहां 600 मतदाताओं में से 350 मतदाताओं ने ही वोट डाला। वहां सिर्फ 56 फीसदी शहरी मतदाताओं ने मतदान किया।
टोहाना में भाजपा और इनेलो प्रत्याशी के बूथ पर अधिक मतदान
टोहाना। टोहाना विधानसभा (विस) क्षेत्र में 77.4 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। हलके के 1,79,445 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। सबसे ज्यादा मतदान भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली, इनेलो-बसपा प्रत्याशी कुणाल कर्ण के बूथ पर हुआ जबकि कांग्रेस प्रत्याशी परमवीर सिंह के बूथ पर कम मतदान दर्ज किया गया गया है।
गांव बिढाईखेड़ा में बनाए भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली के बूथ नंबर 159 पर कुल 390 वोट में से 340 लोगों ने मतदान किया। वहां 87.18 प्रतिशत मतदान रहा। इनेलो-बसपा प्रत्याशी कुणाल करण सिंह के गांव कमालवाला में बनाए बूथ नंबर 152 पर 975 मतदाताओं में से 824 ने मतदान किया, जिसका प्रतिशत 84.51 प्रतिशत रहा। कांग्रेस नेता निशान सिंह के गांव मामूपुर में बनाए बूथ नंबर 26 पर 783 में से 588 लोगों ने किया मतदान, जिसका प्रतिशत 75.10 प्रतिशत रहा।
वहीं, नगर परिषद में बनाए गए कांग्रेस प्रत्याशी परमवीर सिंह के बूथ पर 1,089 मतदाताओं में से 776 ने मतदान किया, जिसका प्रतिशत 71.26 प्रतिशत रहा। सबसे ज्यादा मतदान गांव रत्ताखेड़ा के 160 नंबर बूथ में हुआ है, वहां 795 में से 708 मतदाता ने मतदान किया। सबसे कम मतदान जाखल के बूथ नंबर 19 पर हुआ, जहां 905 मतदाता में सिर्फ 486 ने मतदान किया है।