[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 23 Aug 2024 12:13 AM IST
टोहाना। जाखल क्षेत्र के गांव शक्करपुरा में वीरवार देर शाम निजी बस के नीचे आने से स्कूटी सवार किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
गांव शक्करपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि शाम को गांव में बारिश हो रही थी। इसी दौरान गांव का 17 वर्षीय साहिल किसी परिचित को पास की ढाणी में छोड़ने के लिए स्कूटी पर गया था। परिचित को गांव में छोड़कर जब वह घर लौट रहा था तभी उसकी स्कूटी फिसल गई।
स्कूटी फिसलकर गांव की तरफ आ रही निजी बस के सामने आ गई और साहिल उसके नीचे आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं गांव का ही रहने वाला एक टैक्सी चालक मौके पर पीछे-पीछे चल रहा था। उसने तुरंत साहिल को उठाकर टोहाना के नागरिक अस्पताल ले आया। जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि बस की स्पीड बेहद ज्यादा थी अगर स्पीड कम होती तो शायद किशोर की जान बच जाती। ग्रामीणों ने आरोपी बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद जाखल पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया। पुलि ने मृतक के पिता गुरमीत के बयान पर जांच शुरू कर दी है। शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा।

[ad_2]
Fatehabad News: गांव शक्करपुरा में बस के नीचे आने से किशोर की मौत