[ad_1]
फतेहाबाद। झलनियां गांव में मंगलवार को जिला प्रशासन की तरफ से रात्रि प्रवास कार्यक्रम हुआ। जिसमें उपायुक्त मनदीप कौर और एसपी आस्था मोदी पहुंची। रात्रि प्रवास के दौरान लोगों के साथ जनप्रतिनिधियों ने गांव की समस्याएं रखीं। जिसमें प्रमुख रूप से गांव में पेयजल की समस्या प्रमुख रूप से रही।
इस पर उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि यह आपका काम है कि कैसे गांव में पानी सप्लाई करना और लोगों को पानी की कमी भी न हो। रात्रि प्रवास कार्यक्रम में पेंशन, राशन कार्ड, दूषित पानी निकासी का नाला, टूटी गली आदि की समस्याएं प्रमुख रूप से रहीं। रात्रि प्रवास कार्यक्रम गांव के सरकारी में रहा। इसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि गांव की आबादी करीब 6000 है। गांव में डीसी शाम को 6.50 बजे पहुंची। इससे पूर्व उन्होंने गांव के बस स्टैंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जोहड़, आंगनबाड़ी केंद्र, राशन डिपो, एसी चौपाल आदि जगहों का जायजा लिया। शिविर में 84 समस्याएं रखी जानी हैं। जिनमें खबर लिखे जाने तक डीसी 32 की सुनवाई कर चुकी थीं।
पंच जितेंद्र ने रखी गांव की तीन समस्याएं
वार्ड 3 के पंच जितेंद्र ने डीसी के समक्ष गांव की तीन समस्याएं रखीं। जिनमें प्रमुख रूप से पीडब्ल्यूडी द्वारा नाले की सफाई का मुद्दा रहा। पंच ने कहा कि डेढ़ साल पहले इसकी सफाई की एप्लीकेशन लगाई थी, लेकिन अब तक इस पर कार्रवाई नहीं हुई। इस पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी ने कहा कि विभाग ने इसे पंचायत विभाग को हैंडओवर कर दिया है। इस पर पंचायत विभाग ने कहा कि अगर कागजी कार्रवाई पूरी हो गई है और यह हैंडओवर हो गया है तो इसकी सफाई करवा दी जाएगी। इसके बाद पंच जितेंद्र ने गांव में बंदरों की समस्या रखी। इसके अलावा
पुराने शिव मंदिर से कपिल सिहाग के घर तक टूटी पड़ी गली बनवाने की समस्या भी रखी।
दूषित पेयजल की समस्या रही प्रमुख
गांव के सरपंच रामचंद्र ने गांव में पेयजल आपूर्ति की समस्या रखी। जिस पर डीसी ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को इस बारे में निर्देश देते हुए फटकार लगाई और इस बारे में जवाब मांगा। इस पर एसडीओ ग्रामीण भागीराम ने कहा कि गांव के जलघर में एक ही टैंक है। अगर इसकी सफाई करवाई गई तो गांव में पानी की सप्लाई में दिक्कत आएगी। इस पर डीसी ने कहा कि यह आपका काम है कि कैसे इसकी सप्लाई करनी है और लोगों को पानी की सप्लाई में कमी भी न हो। ग्रामीणों ने डीसी से यह भी कहा कि दूषित पेयजल सप्लाई के चलते गांव में हेपेटाइटिस बीमारी फैल रही है। इसके गांव में इसके काफी मरीज हैं। ऐसे में इस समस्या का समाधान जरूरी है।
बुजुर्ग महिला को बाद में मिलने को कहा
शिविर में 70 साल की बुजुर्ग महिला से पेंशन की रिकवरी संबंधी समस्या रखी। महिला ने कहा कि वह रिकवरी देने में असमर्थ है। जिस पर जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी ने कहा कि महिला ने दो पेंशन ले रखी है। उसी की रिकवरी की जा रही है। इस पर डीसी ने उक्त महिला से कहा कि इसका कोई बीच का रास्ता निकालेंगे। रिकवरी विभाग के नियमों के तहत ही होगी। उक्त महिला अपने दोहते के पास रहती है और उसकी एक लाडली वाली और दूसरी बुढ़ापा पेंशन बन गई थी।
10 मिनट में ही बना कटा बीपीएल कार्ड
शिविर में डीसी के समक्ष महिला मछली देवी ने अपना बीपीएल कार्ड कटा होने की समस्या रखी। जिस पर डीसी कौर ने डीएफसी को इस समस्या के तुरंत समाधान के निर्देश दिए। इस पर विभाग ने कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए 10 मिनट में ही महिला का फिर से बीपीएल कार्ड बना दिया।
[ad_2]


