{“_id”:”6776ce96e73e348f3c0fd722″,”slug”:”theft-in-temple-in-baropal-village-incident-caught-on-camera-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-127317-2025-01-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: गांव बड़ोपल में मंदिर में चोरी वारदात कैमरे में कैद, केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के बड़ोपल में चोरी की वारदात को अंजाम देता हुआ चोर सीसीटीवी फुटेज में नजर आता हुआस
फतेहाबाद। गांव बड़ोपल में एक मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसके अलावा दो अन्य मंदिरों में ताले टूटे हुए मिले हैं। मामले में गुरु जम्भेश्वर मंदिर कमेटी के सदस्य राहुल की शिकायत पर सदर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Trending Videos
शिकायत में राहुल ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को श्याम मंदिर में जागरण चल रहा था जो कि रात को साढ़े 12 बजे तक चला। इसके बाद सभी अपने घरों में चले गए। एक जनवरी की सुबह जब पुजारी आया तो उसने देखा कि मुख्य गेट का ताला और दानपात्र टूटा हुआ मिला। वहीं चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसके अलावा हनुमान मंदिर व गुरु जम्भेश्वर मंदिर के भी ताले टूटे हुए मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।