[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 13 Aug 2024 12:08 AM IST
गांव फुलां के पास हुए सड़क हादसे में व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम होने का इंतजार करते हुए परिज
फतेहाबाद। गांव फुलां के पास रविवार देर शाम को अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई। जिससे बाइक चालक फतेहाबाद के शक्तिनगर निवासी सतनाम सिंह (55) की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी सुखविंद्र कौर व प्रिंस घायल हो गए। घायल सुखविंद्र कौर व बेटी प्रिंस को नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया। मामले में सोमवार को सदर फतेहाबाद थाना पुलिस ने इत्तफाकिया की कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया।
मामले के मुताबिक शक्ति नगर निवासी सतनाम सिंह फतेहाबाद में ही चिकन कॉर्नर चलाता था। रविवार देर शाम को वह रतिया में अपने रिश्तेदारी में मकान के मुहूर्त पर जाने के लिए पत्नी सुखविंद्र कौर व बेटी प्रिंस के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से निकला था। बताया जा रहा है कि जब वे गांव फुलां के पास पहुंचे तो बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे तीनों को चोटें लगी। उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल फतेहाबाद लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सतनाम सिंह को मृत घोषित कर दिया।
मामले में इत्तफाकिया की कार्रवाई की गई है। बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के कारण हादसा हुआ है।
– कुलदीप सिंह, सदर थाना प्रभारी
[ad_2]
Fatehabad News: गांव फुलां के पास पेड़ से टकराई बाइक, पति की मौत, पत्नी व बेटी घायल