[ad_1]
“_id”:”66e9d678774bf840920bb144″,”slug”:”villagers-asked-bjp-candidate-dudaram-in-pilimandori-village-what-did-they-do-during-the-farmers-movement-fatehabad-news-c-127-1-shsr1016-122500-2024-09-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: गांव पीलीमंदोरी में भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम से बोले ग्रामीण- किसान आंदोलन के समय क्या किया”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Wed, 18 Sep 2024 12:50 AM IST
गांव पीलीमंदोरी में हंगाम करने वालों को रोकते चेयरमैन भारतभूषण मिड्ढा। साथ खड़े हैं भाजपा प्रत्
फतेहाबाद। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम के भट्टू क्षेत्र के गांव पीलीमंदोरी में हुए कार्यक्रम में हंगामा हो गया। दरसअल, भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान मंगलवार को गांव पीलीमंदोरी पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर विधायक दुड़ाराम के बोलने से पहले ही किसान नेता विजय सिंह जाखड़, संदीप गोरछिया व बृजलाल कड़वासरा ने सवाल पूछना शुरू कर दिया कि किसान आंदोलन के दौरान आपने क्या किया।
उस समय किसानों के बीच क्यों नहीं रहे। इतने पर वहां मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता और एग्रो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन भारत भूषण मिड्ढा ने माइक से कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। भाजपा नेता भी अपनी बात रखने गांव में आए हैं। इस पर भाजपा समर्थकों ने भी नारे लगाए। हालांकि, गांव के लोगों ने हंगामा करने वाले किसान नेताओं को समझाकर शांत करवा दिया। इसके बाद दुड़ाराम चार मिनट में अपना भाषण पूरा करके गांव से रवाना हो गए।
[ad_2]