in

Fatehabad News: गांव चूहड़पुर में प्रशासन ने जोहड़ की जमीन से हटवाए अवैध कब्जे Haryana Circle News

Fatehabad News: गांव चूहड़पुर में प्रशासन ने जोहड़ की जमीन से हटवाए अवैध कब्जे  Haryana Circle News

[ad_1]


गांव चूहड़पुर में जोहड़ की जमीन से कब्जे हटाने के दौरान मौजूद पुलिसकर्मी व ग्रामीण।

जाखल। गांव चूहड़पुर में जोहड़ की पंचायती भूमि पर प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया और वर्षों पुराने अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई का कब्जाधारकों ने विरोध भी किया, मगर पुलिस फोर्स व प्रशासनिक टीम ने उनकी परवाह किए बगैर कार्रवाई को अंजाम दिया।

Trending Videos

ड्यूटी मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने बताया कि गांव चूहड़पुर में कुछ लोगों द्वारा जोहड़ की भूमि पर पक्के निर्माण कर लंबे समय से अवैध कब्जा किया हुआ था। इसकी सूचना पर प्रशासनिक जांच में सामने आया था कि पंचायत की जोहड़ की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। ऐसा पिछले कई वर्षों से हो रहा है। इससे गांव की पंचायत को आर्थिक नुकसान भी हो रहा था।

न्यायालय के आदेशों पर अवैध कब्जों पर पीला पंजा चलवा कर जमीन को खाली कराया गया है। प्रशासन द्वारा अवैध कब्जाधारकों को स्वयं कब्जा हटाने के लिए कई बार नोटिस भी थमाए गए हैं, लेकिन उक्त लोगों द्वारा कब्जा नहीं हटाया जा रहा था। इसे लेकर प्रशासन द्वारा कोर्ट के आदेशों के बाद जेसीबी से कब्जे हटाने की कार्रवाई की गई है।

यह बोले कब्जाधारक लोग

जोहड़ की भूमि पर कब्जा कर रहने वाले राजेंद्र, दलीप, बाजी, सुखविंदर, जरनैल आदि ने कहा कि वह कई वर्षों से यहां पर रह रहे हैं। उन्होंने तर्क दिया कि प्रशासन द्वारा कब्जे गिराने की कार्रवाई सरासर गलत की जा रही है। उनका कहना था कि एक तरफ सरकार द्वारा स्वामित्व योजना के तहत लोगों को जमीन उपलब्ध कराई जा रही है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा जेसीबी से उनके मकान तोड़ कर बेघर किया गया है। इस दौरान कब्जाधारी राजेंद्र सिंह ने कहा कि वो 7 वर्ष से ज्यादा इस जमीन पर रह रहे है। सरकार द्वारा स्वामित्व योजना के तहत उनके साथ के मकान दिए जा चुके है, जबकि उनके मकान की जगह को सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में दर्शाया गया है। सरपंच प्रतिनिधि जसविंदर सिंह ने कहा कि कब्जा हटाने में किसी भी तरह की कोई राजनीति नहीं की गई है। जिन लोगों ने पंचायती भूमि पर कब्जा किया हुआ था, उन्हें पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन उक्त लोगों ने कब्जा नहीं छोड़ा। ऐसे में अब प्रशासन द्वारा नियमानुसार अवैध कब्जों को हटाया गया है।

जोहड़ की भूमि पर अवैध कब्जों को हटाने की प्रक्रिया लगभग दो सालों से चल रही है। दो माह पहले भी 23 लोगों को नोटिस जारी कर कब्जे हटाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन उक्त लोगों ने कब्जा नहीं हटाया। अब प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

-गौरव कुमार, ड्यूटी मजिस्ट्रेट

[ad_2]

Rewari News: विद्यार्थियों और अध्यापकों को स्कूल में टैबलेट लाने के निर्देश  Latest Haryana News

Rewari News: विद्यार्थियों और अध्यापकों को स्कूल में टैबलेट लाने के निर्देश Latest Haryana News

Fatehabad News: नए बस स्टैंड पर बने कमरों की सीलन से हालत हुई खराब  Haryana Circle News

Fatehabad News: नए बस स्टैंड पर बने कमरों की सीलन से हालत हुई खराब Haryana Circle News