in

Fatehabad News: गांव चंदड़ कला में किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला Haryana Circle News

Fatehabad News: गांव चंदड़ कला में किराना दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला  Haryana Circle News

[ad_1]


गांव चंदड़ कलां में दुकान में लगी आग को देखते ग्रामीण। संवाद

टोहाना। गांव चंदड़ कलां में वीरवार रात को किराना की होलसेल दुकान में आग लग गई। इससे लाखों रुपये कीमत का सामान नष्ट हो गया। दुकान में आग की सूचना पाकर तीन गाड़ियां लेकर दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

#
Trending Videos

जब तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाते, तब तक दुकान में रखे पंखे, फ्रिज, फर्नीचर सहित काफी सामान नष्ट हो गया। वहीं आग लगने की सूचना पाकर डायल 112 पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। दुकानदार रविंद्र कुमार के भाई अजय कुमार ने बताया कि उसका भाई गांव में करीब सात साल से किराना की होलसेल दुकान चला रहा हैं।

रोजाना की तरह वीरवार रात को भी दुकान अच्छी तरह से बंद करके घर गए थे। अलसुबह करीब तीन बजे पड़ोसी दुकानदार ने उन्हें फोन करके आग लगी होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही वह तुरंत परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में भीषण आग लगी हुई थी। इसी बीच सूचना पाकर दमकल विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।

जब एक गाड़ी से आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो दो और पानी की गाड़ियां मंगवाई गई। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। दुकानदार ने प्रशासन व सरकार से मुआवजे की मांग की है ताकि वह फिर से दुकान में सामान लाकर अपना रोजगार जारी रख सके।

#

[ad_2]

Mahendragarh-Narnaul News: खो-खो में सिहमा की टीम ने बाजी मारी  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: खो-खो में सिहमा की टीम ने बाजी मारी haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में दोषी को 10 वर्ष कारावास  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में दोषी को 10 वर्ष कारावास haryanacircle.com