in

Fatehabad News: गंबूजिया मछली के लिए बनाए तालाब में गिरा बच्चा, मां ने मचाया शोर तो लोगों ने निकाला Haryana Circle News

Fatehabad News: गंबूजिया मछली के लिए बनाए तालाब में गिरा बच्चा, मां ने मचाया शोर तो लोगों ने निकाला  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में ओपीडी कक्ष के सामने बना तालाब जिसमें से बच्चे को बाहर निकाला गया

फतेहाबाद। नागरिक अस्पताल में ओपीडी कक्ष के सामने बनाए गए गंबूजिया मछली के लिए तालाब में चार साल का बच्चा गिर गया। बच्चे को तालाब में दूर से गिरते देखकर मां ने शोर मचाया तो मौके पर खड़े लोगों ने तुरंत बाहर निकाल लिया। गनीमत रही कि तालाब में पानी कम था, जिस कारण बच्चे की जान बच गई।

Trending Videos

मामले के मुताबिक गांव हिजरावां कलां निवासी बलविंद्र अपने चार वर्षीय बेटे गुरमुख को लेकर नागरिक अस्पताल में आंखों की जांच करवाने के लिए आया था। बलविंद्र के मुताबिक काफी देर से ओपीडी के बाहर खड़े इंतजार कर रहे थे। बेटा भी वहीं खड़ा था। इसी दौरान वह अचानक तालाब की तरफ चला गया और ऊपर चढ़ गया।

इस दौरान वह तालाब के अंदर गिर गया। बच्चे की मां ने जब दूर से गिरते हुए देखा तो उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। इस पर मौके पर खड़े मरीजों ने तुरंत बच्चे को बाहर निकाल लिया।

लारवा को खत्म करती है गंबूजिया मछली

डेंगू फैलाने वाले मच्छरों पर नियंत्रण करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तालाबों में गंबूजिया मछली डाली जाती है। इन मछलियों का नागरिक अस्पताल में बनाए गए तालाब में स्टॉक किया जाता है और यहां से जिले में अलग-अलग जगहों पर भेजा जाता है। नागरिक अस्पताल में जिस जगह पर तालाब बनाया गया है उसके सामने नेत्र रोग विशेषज्ञ का ओपीडी कक्ष है। इसके अलावा ब्लड और यूरिन सैंपल कलेक्शन कक्ष भी है। तालाब के ऊपर सुरक्षा जाली नहीं है और इसके अलावा न ही सुरक्षा दीवार बनाई गई है।

-गंबूजिया मछली रखने के लिए तालाब बनाया गया है। सुरक्षा को लेकर और ज्यादा व्यवस्था की जाएगी ताकि कोई हादसा न हो सके।

– डॉ. गुंजन बंसल, कार्यकारी एसएमओ, नागरिक अस्पताल, फतेहाबाद।

[ad_2]

विमेन कमेंटेटर ईसा गुहा ने बुमराह से मांगी माफी:  गाबा टेस्ट में कमेंट्री के दौरान नस्लीय टिप्पणी की थी, बोली- मैं माफी मांगती हूं Today Sports News

विमेन कमेंटेटर ईसा गुहा ने बुमराह से मांगी माफी: गाबा टेस्ट में कमेंट्री के दौरान नस्लीय टिप्पणी की थी, बोली- मैं माफी मांगती हूं Today Sports News

Ambala News: किसानों के समर्थन में आज निकलेगा ट्रैक्टर मार्च Latest Haryana News

Ambala News: किसानों के समर्थन में आज निकलेगा ट्रैक्टर मार्च Latest Haryana News