in

Fatehabad News: खेल स्टेडियम में अभी तक शुरू नहीं हो पाया हॉस्टल निर्माण Haryana Circle News

Fatehabad News: खेल स्टेडियम में अभी तक शुरू नहीं हो पाया हॉस्टल निर्माण  Haryana Circle News

[ad_1]


गांव भोड़िया खेड़ा में बना खेल ​स्टेडियम जहां 50 बेड का हॉस्टल बनना है।

फतेहाबाद। जिले के गांव भोड़िया खेड़ा में बने जिला खेल स्टेडियम में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों के लिए 50 बेड का हॉस्टल बनाने की घोषणा की गई थी। वर्ष 2017 में इसको लेकर मंजूरी भी मिली थी, लेकिन अब तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।

Trending Videos

खेल विभाग के अनुसार मुख्यालय की ओर से लोक निर्माण विभाग को उन्होंने करीब एक करोड़ की राशि जमा करवाई हुई है, लेकिन विभाग के अनुसार यह काफी कम है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियाें ने बताया कि खेल विभाग ने बिना की किसी से पूछे ही यह राशि भेजी है। जिला खेल स्टेडियम में बनने वाले हॉस्टल पर करीब साढ़े सात करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। लेकिन खेल विभाग ने उन्हें सिर्फ 98 लाख रुपये जमा करवाए है। जिस कारण वे काम नहीं करवा सकते हैं।

एस्टीमेट पास किए बिना भेजी राशि

– लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि खेल स्टेडियम में हॉस्टल बनाने की घोषणा होने के बाद एस्टीमेट तैयार होना था। जिसके बाद राशि मंगवाकर उसका काम शुरू करवाया जाना था, लेकिन खेल विभाग के मुख्यालय ने बिना एस्टीमेट पास करवाए उनके पास 98 लाख रुपये जमा करवा दिए। जब हॉस्टल बनाने के लिए एस्टीमेट तैयार किया गया तो करीब साढ़े सात करोड़ रुपये से अधिक की राशि आई। जिसके लिए उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों को बाकी बची राशि जमा करवाने के लिए कहा लेकिन अब तक कोई भी राशि उनके पास नहीं पहुंची है। जिस कारण विभाग हॉस्टल के निर्माण का कार्य शुरू नहीं करवा सकते।

हाॅस्टल के निर्माण के लिए जमा करवाई हुई है राशि

-खेल विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिला खेल स्टेडियम में बनने वाले हॉस्टल के निर्माण को लेकर खेल विभाग की ओर से करीब एक करोड़ रुपये लोक निर्माण विभाग को जमा करवाए हुए हैं लेकिन विभाग के अधिकारी काम शुरू नहीं कर रहे। जो एस्टीमेट पहले बनाया गया था वह काफी कम था। कुछ समय के बाद जब पत्र लिखकर हॉस्टल के निर्माण के लिए बोला गया तब उन्होंने कहा कि भवन के निर्माण में लगने वाली सामग्री के रेट बढ़ने से एस्टीमेट बदल गया है। जब एस्टीमेट बनाकर भेजा गया तब साढ़े सात करोड़ रुपये विभाग की ओर से लागत बताई गई है।

खेल विभाग की ओर से हॉस्टल के निर्माण को लेकर 98 लख रुपये जमा करवाए गए हैं। इतने कम पैसों में हॉस्टल का निर्माण नहीं हो सकता, खेल विभाग के उच्च अधिकारियों को बाकी की राशि जमा करवाने के लिए पत्र लिखा हुआ लेकिन अभी तक कोई भी जवाब नहीं आया है।

– गजेंद्र कुमार, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग, फतेहाबाद।

हॉस्टल के निर्माण का मामला मेरे संज्ञान में है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हॉस्टल के निर्माण के लिए पत्र लिखा गया था लेकिन उन्होंने बाकी की राशि जमा करवाने के लिए कहा है। इसके लिए मुख्यालय को पत्र लिखा जा चुका है।

– विष्णुदास, जिला खेल अधिकारी, फतेहाबाद।

[ad_2]

#
नौ गांवों के उपस्वास्थ्य केंद्रों की मरम्मत के लिए पुन: लगाए टेंडर Latest Haryana News

नौ गांवों के उपस्वास्थ्य केंद्रों की मरम्मत के लिए पुन: लगाए टेंडर Latest Haryana News

Jind News: एचसीएस सत्यवान मान होंगे जींद के एसडीएम  haryanacircle.com

Jind News: एचसीएस सत्यवान मान होंगे जींद के एसडीएम haryanacircle.com