in

Fatehabad News: खेत में सिर्फ दो खंभे खड़े कर कागजों में जारी कर दिया बिजली कनेक्शन, उपभोक्ता लगा रहा चक्कर Haryana Circle News

Fatehabad News: खेत में सिर्फ दो खंभे खड़े कर कागजों में जारी  कर दिया बिजली कनेक्शन, उपभोक्ता लगा रहा चक्कर  Haryana Circle News

[ad_1]


गांव ढिंगसरा में बिजली कनेक्शन के लिए लगा ट्रांसफार्मर। स्रोत: उपभोक्ता

फतेहाबाद। प्रदेश के सबसे तेज तर्रार मंत्री अनिल विज के महकमे के अधिकारी व कर्मचारी किस कदर उपभोक्ताओं को परेशान करते हैं, इसकी बानगी गांव ढिंगसरा में देखने को मिली है। गांव ढिंगसरा निवासी रामकिशन की ढाणी के पास सिर्फ दो खंभे खड़े करके ही बिजली कर्मचारियों ने कागजों में कनेक्शन जारी कर दिया है।

Trending Videos

मगर वास्तविकता में अभी भी उपभोक्ता कनेक्शन पाने के लिए चक्कर काट रहा है। ग्रामीण रामकिशन ने बताया कि उसकी ढाणी बोदीवाली रोड से पांच एकड़ दूर है। इसी साल 26 अक्तूबर को उसने बिजली कनेक्शन लेने के लिए निगम को आवेदन किया था। एक माह बाद निगम ने उससे 79,000 की राशि जमा करवा ली और पांच एकड़ दूर से जा रही बिजली की लाइन से जोड़ने के लिए सात बिजली के खंभे लगा दिए।

इन खंभों को लगे अब 20 दिनों से अधिक का समय हो गया है, मगर अभी तक इन पर बिजली की तार नहीं लगाई गई है। इस पर उसने बिजली निगम के टोल फ्री नंबर पर जानकारी ली तो उसे बताया गया कि आपका कनेक्शन एक माह पहले ही जारी कर दिया है। इसके बाद उसने भट्टू कलां सब डिविजन के एसडीओ विपिन से जानकारी तो उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर से आपका कनेक्शन जारी है। इसके बाद उसने एक्सईएन से बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। रामकिशन ने बताया कि बिजली निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों की कारगुजारी के चलते उसको परेशानी झेलनी पड़ रही है।

#

मेरे पास बिजली निगम से खंभे लगाने को लेकर एलोकेशन आई थी। इसके बाद मैंने पांच खंभे और एच पोल लगा दिया है। एसई कार्यालय से तार और ट्रांसफार्मर की एलोकेशन जारी होने के बाद आगे का काम शुरू कर दिया जाएगा। शिकायतकर्ता को गलतफहमी है कि कनेक्शन जारी हो गया है।

सुखदेव, जेई, भट्टू कलां सब डिविजन, फतेहाबाद

मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है। अब बिजली निगम से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन मिल जाती है। फिर भी कोई समस्या है तो उपभोक्ता बिजली निगम में आकर जानकारी प्राप्त कर सकता है।

विपिन, एसडीओ, भट्टू कलां सब डिविजन, फतेहाबाद।

[ad_2]

Rewari News: ट्रांसपोर्टर ने ब्रास मार्केट व अनाज मंडी में बनाई निजी बसों की अवैध पार्किंग  Latest Haryana News

Rewari News: ट्रांसपोर्टर ने ब्रास मार्केट व अनाज मंडी में बनाई निजी बसों की अवैध पार्किंग Latest Haryana News

Fatehabad News: डोर टू डोर एजेंसी के सफाई कार्य में निरीक्षण के दौरान मिली खामियां  Haryana Circle News

Fatehabad News: डोर टू डोर एजेंसी के सफाई कार्य में निरीक्षण के दौरान मिली खामियां Haryana Circle News