{“_id”:”67aa3ad43d0577e32205b00c”,”slug”:”fire-breaks-out-in-kheel-patas-factory-loss-worth-lakhs-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-129127-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: खील-पतासे की फैक्टरी में लगी आग, लाखों का नुकसान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के अशोक नगर में दुकान में लगी आग से जला सामानसंवाद
फतेहाबाद। अशोक नगर में रविवार आधी रात को एक खील, पतासे की फैक्टरी में आग लग गई। आग ने काफी भयंकर रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग बुझाने में करीब 2 घंटे लग गए।
Trending Videos
आग से फैक्टरी के अंदर तैयार माल और अन्य सामान जलकर राख हो गया। जिसकी कीमत लगभग 4 से 5 लाख रुपये बताई जा रही है। अशोक नगर में किशन लाल पतासा फैक्ट्री में रात करीब दो बजे बाद शार्ट सर्किट से भयानक आग लग गई। वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने फोन पर फैक्ट्री संचालक राहुल बकोलिया को आग की जानकारी दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी गई।
राहुल ने बताया कि अंदर लाखों रुपये के खील, मखाने व पतासे आदि तैयार पड़े थे और रात को ही 4 लाख रुपये की चीनी, रिफाइंड तेल आदि सामान और मंगवाया था। ताकि फरवरी-मार्च में आसपास गांवों में लगने वाले मेले के लिए माल तैयार किया जा सके। लेकिन रात को ही आग से सारा कुछ नष्ट हो गया।