in

Fatehabad News: खान-पान के प्रदेश में लोग एनीमिया और कुपोषण का शिकार, युवाओं को शुगर-बीपी Haryana Circle News

Fatehabad News: खान-पान के प्रदेश में लोग एनीमिया और कुपोषण का शिकार, युवाओं को शुगर-बीपी  Haryana Circle News


फतेहाबाद। दूध-दही के खानपान के प्रदेश में लोग एनीमिया और कुपोषण का शिकार हो रहे है। इसमें खासतौर पर महिलाएं और बच्चे शामिल है। ये ही नहीं युवा भी शुगर और बीपी की चपेट में है। निरोगी हरियाणा अभियान को लेकर स्क्रीनिंग के दौरान ये सामने आया है।

Trending Videos

जिले में स्वास्थ्य विभाग 2.85 लाख लोगों की स्क्रीनिंग कर चुका है। इससे में सबसे ज्यादा लोग एनीमिया के शिकार मिले हैं। इसके अलावा तीन हजार से ज्यादा लोगों में शुगर और चार हजार से ज्यादा लोगों में उच्च रक्तचाप की दिक्कत मिली है। डॉक्टरों का कहना है कि गलत खानपान और व्यायाम न करने के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।

जिले में निरोगी हरियाणा अभियान के तहत 6.49 लाख लोगों की स्क्रीनिंग होनी है। जिनमें से अब तक 2.85 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। इनके 13 लाख 40 हजार अलग-अलग टेस्ट हुए है। ये अभियान वर्ष 2022 में नवंबर माह में शुरू हुआ था।

जांच के दौरान ये मिले रोगी

जिले में निरोगी हरियाणा के तहत स्क्रीनिंग में शामिल लाभार्थी – 2,85,557

एनीमिया ग्रस्त मिले – 4,996

कुपोषित मिले – 211

टीबी ग्रस्त मिले – 42

कैंसर की पुष्टि – 20

शुगर ग्रस्त मिले – 3,240

बीपी ग्रस्त मिले – 4,295

गंभीर मरीजों को कर रहे रेफर

स्क्रीनिंग के दौरान विभाग मरीजों का डाटा पोर्टल पर दर्ज कर रहा है। डॉक्टर कभी भी मरीज की रिपोर्ट पोर्टल पर देख सकते हैं। जांच के दौरान गंभीर मिलने वाले मरीजों को अग्रोहा मेडिकल रेफर किया जा रहा है। स्क्रीनिंग के दौरान 20 लोगों में कैंसर की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग का अभियान जारी है। जिले में 2.85 लाख लाभार्थियों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। लोग सबसे ज्यादा बीपी-शुगर और एनीमिया ग्रस्त मिल रहे हैं। मरीजों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा जा रहा है।

– मेजर डॉ. शरद तुली, उप सिविल सर्जन, फतेहाबाद।


Jind News: पानी पीने के बहाने घर में घुसे व्यक्ति ने चुराए दस हजार रुपये  haryanacircle.com

Jind News: पानी पीने के बहाने घर में घुसे व्यक्ति ने चुराए दस हजार रुपये haryanacircle.com

Sirsa News: माइनर से शीशम के पेड़ चुराने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार, लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली भी बरामद Latest Haryana News

Sirsa News: माइनर से शीशम के पेड़ चुराने वाले नौ आरोपी गिरफ्तार, लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राॅली भी बरामद Latest Haryana News