[ad_1]
फतेहाबाद में क्रेसंट स्कूल में भारतीय सशस्त्र बल ध्वज दिवस को लेकर प्रस्तुति देते हुए विद्यार्
फतेहाबाद। क्रेसंट पब्लिक स्कूल में सैनिकों के योगदान एवं बलिदान थीम के साथ भारतीय सशस्त्र बल ध्वज दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भारतीय सैनिकों के बलिदान एवं देश के प्रति उनके योगदान को याद करना एवं उन्हें सम्मानित करना था। निम्रत एवं दीक्षांत के मंच संचालन में शुभम, सिया व अरमान ने “जमीन पर कोई हमसे युद्ध कर नहीं सकता” प्रेरणादायक सुविचारों से वीर सैनिकों के त्याग व समर्पण का वर्णन किया। काव्या व सोमिल ने अपने-अपने व्याख्यानों के माध्यम से भारतीय सशस्त्र बलों की भूमिका एवं महत्व का वर्णन किया। दिलप्रीत एवं पंकज ने “मुट्ठी में कुछ सपने लेकर, भरकर जेबों में आशाएं” व “उन वीरों को है शत-शत नमन” आदि कविताओं के माध्यम से सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
[ad_2]