[ad_1]
फतेहाबाद। भट्टूकलां निवासी युवक से क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दिल्ली के मंगोलपुरी से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी अंकित कुमार, दीपक कुमार व दिल्ली के नार्थ वेस्ट विहार निवासी एक नाबालिग के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी फिलहाल आरोपियों से पूछताछ चल रही है। मामले के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में 31 अगस्त को भट्टूकलां निवासी प्रदीप की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार 24 मार्च को उसके मोबाइल पर कॉल आई। जिसने कहा कि वह एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के विभाग से बोल रहा है।
उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर चल रहा है और वह अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वा सकता है। इसके बाद उसने उसे एक ओटीपी भेजा। जब उसने यह ओटीपी उक्त युवक को बताया तो उसके क्रेडिट कार्ड से 66 हजार रुपये कट गए। इस मामले की शिकायत पुलिस को दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पकड़ा है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ठगी के रुपयों के लिए बैंक खाते उपलब्ध करवाते थे। उनको एक खाते पर 25 से 30 प्रतिशत हिस्सा मिलता था। इस मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी है।
[ad_2]