[ad_1]
फतेहाबाद। परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) अब अलग नहीं बन पाएगा। यहां तक कि तथ्य दिखाने पर भी अलग पीपीपी नहीं बनेगी। क्रीड (नागरिक संसाधन सूचना विभाग) ने पोर्टल से विकल्प को हटा दिया है। परिवार पहचान पत्र अलग बनवाने को लेकर लोगों की मांग के चलते जुलाई माह में विकल्प दिया गया था।
ओटीपी स्तर पर परिवार पहचान पत्र अलग बनाए गए लेकिन अब इस विकल्प को खत्म कर दिया गया है। यहां तक सिटीजन अलग बिजली बिल दिखाकर भी पीपीपी को अलग नहीं बनवा सकता है। जबकि पहले बिजली मीटर अलग होने पर पीपीपी भी अलग बनाई जा रही थी। ऐसे में अब पीपीपी अलग बनाने की सोच रहे लोगों को झटका लगा है। कई लोग जानकारी के अभाव में वंचित भी रह गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि मुख्यालय स्तर पर इसको लेकर निर्णय लिया गया है।
परिवार की आय ज्यादा होने से योजनाओं से वंचित लोग
परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय ज्यादा होने के कारण कई परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई परिवारों में ऐसे सदस्य है जो अलग रहते है लेकिन पीपीपी एक ही बना है। ऐसे में वह योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। बेटे की आय ज्यादा होने और मां-बाप अलग रहने पर उन्हें भी लाभ नहीं मिल रहा है।
ऑनलाइन शिकायत के बावजूद नहीं कम हुई आय
परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने के लिए औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी कम नहीं हो रही है। यहां तक प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है। एमसी कॉलोनी निवासी पूर्णचंद ने का कहना है कि करीब एक माह पहले सीएससी से आय कम करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था लेकिन कम नहीं हुई है। चाय का काम करता है लेकिन आय तीन लाख दिखा रखी है। योजनाओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
क्रीड का सर्वर बंद, सरल पोर्टल पर नहीं हो रहे आवेदन
क्रीड का सर्वर बंद होने से सरल पोर्टल पर आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। सरल पोर्टल की सेवाओं को पीपीपी से जोड़ा गया है। इसके चलते आवेदन नहीं हो रहे हैं। ऐसे में करीब 300 सेवाएं प्रभावित हो रही है। विद्यार्थी रिहायशी प्रमाणपत्र नहीं बनवा पा रहे हैं।
–
मैंने रिहायशी प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करना है लेकिन सर्वर न चलने के कारण आवेदन नहीं कर पा रहा हूं। करीब 10 दिन से सीएससी के चक्कर काट रहा हूं।
– संदीप कुमार, निवासी मानावाली
पेंशन के लिए आवेदन कर रहा हूं लेकिन बार-बार ये ही कहा जा रहा है कि सरल पोर्टल नहीं चल रहा है। ऐसे में मेरी बुढ़ापा पेंशन नहीं बन पा रही है।
– मंगल सिंह, लठेरा
मुख्यालय ने अलग परिवार पहचान पत्र बनाने के विकल्प को हटा दिया है। मुख्यालय स्तर पर ही आगे फैसला लिया जाएगा। सरल पोर्टल को लेकर जो समस्या आ रही है उसको लेकर डीआईओ से मीटिंग की जाएगी।
– सुरेश कुमार, जिला इंचार्ज, क्रीड
[ad_2]
Fatehabad News: क्रीड ने अलग पीपीपी बनाने का विकल्प हटाया, बिजली बिल दिखाने पर भी समाधान नहीं