{“_id”:”678e8db721001134070e3a30″,”slug”:”cash-book-is-incomplete-pasted-bills-file-not-found-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-128113-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: कैश बुक अधूरी, बिलों की पेस्ट फाइल नहीं मिली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भूना में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला लक्ष्मी मंडी भूना में मिड डे मी
भूना (फतेहाबाद)। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मी मंडी भूना में मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) में अनियमितताओं की सूचना मिली। इस आधार पर उड़नदस्ते ने सोमवार को विद्यालय में जाकर जांच की।
Trending Videos
इस दौरान सामग्री खरीद के बिलों की पेस्ट फाइल नहीं मिली जबकि कैश बुक 24 मार्च 2023 से अधूरी मिली, इसलिए मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) नरेंद्र शर्मा ने उच्चाधिकारियों को जांच आख्या भेजकर शिक्षक और प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है। उड़नदस्ता प्रभारी चंद्रभान के नेतृत्व में एएसआई सुरेंद्र सिंह ने सोमवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला लक्ष्मी मंडी भूना का निरीक्षण किया। इस दल ने एमडीएम के रिकॉर्ड की जांच की। इससे पहले बीईओ नरेंद्र कुमार शर्मा और लेखाकार मुकेश कुमारी को मौके पर बुलाया गया। स्कूल प्रभारी रमेश कुमार की मौजूदगी में जांच की गई।
उड़नदस्ते के प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एमडीएम की भंडार पंजिका में दर्ज 83 किलो 600 ग्राम गेहूं, 91 किलो 800 ग्राम चावल और 3 किलो 460 ग्राम सूखा दूध मौके पर सही पाया गया। प्राथमिक पाठशाला में कुल 35 विद्यार्थियों में 32 हाजिर मिले और एमडीएम का क्रियान्वयन दुरुस्त मिला। बीईओ नरेंद्र कुमार शर्मा ने बिल और कैश बुक जांची तो बिलों की पेस्ट फाइल नहीं लगी थी और कैश बुक 24 मार्च 2023 से अधूरी पाई गई। इन अनियमितताओं की जांच आख्या बना दी गई है। अगली कार्रवाई के लिए इसे उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।