{“_id”:”6766fd5f69927446b901361b”,”slug”:”7-passengers-of-a-roadways-bus-suffered-minor-injuries-in-a-collision-with-a-canter-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-126745-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: कैंटर के साथ भिड़ंत में रोडवेज बस की 7 सवारियों को लगी मामूली चोटें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर के नागरिक अस्पताल में बस सड़क दुर्घटना में घायलों का उपचार करते हुए चिकित्सक : संवाद
रतिया। शहर के फतेहाबाद रोड पर गांव हमजापुर के पास शनिवार शाम को हरियाणा रोडवेज की बस की कैंटर से टक्कर हो गई। इससे बस में सवार सात सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। चोटिल हुई सवारियों को शहर के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
Trending Videos
वहीं मामले की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से फतेहाबाद रूट की बस के चालक-परिचालक शनिवार शाम को रतिया बस स्टैंड से सवारियां लेकर फतेहाबाद की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी हंसराज के अनुसार जैसे ही बस सागर पैलेस के पास पहुंची तो आगे जा रहे कैंटर ने अचानक से ब्रेक मार दी। जिससे रोडवेज बस कैंटर के पीछे जा लगी और बस में सवार सवारियां घायल हो गई।
वहीं मौके पर एकदम बस चालक द्वारा भी ब्रेक मारने के चलते सवारियां आपस में भिड़ गई तथा सीट पर बैठी सवारियों के नाक और मुंह पर अगली सीट पर लगे लोहे की राॅड लग गई। इसके चलते कुछ सवारियों के मुंह और नाक से खून निकल गया। बस में सवार कुछ बच्चों ने भी चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद चालक ने बस रोक कर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की पीसीआर मौके पर पहुंची तथा कुछ सवारियों को अन्य वाहनों में बिठाकर इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में में भेज दिया गया। कुछ सवारियों ने फतेहाबाद जाने की बात कही। जिस पर अन्य बस को रोककर सवारियों को घायलों के साथ ही फतेहाबाद भेज दिया गया।
शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी। कुछ चोटिल हुए लोगों को शहर के नागरिक अस्पताल में लाया गया जबकि अन्य सवारियों को फतेहाबाद भेज दिया गया। फिलहाल इस बारे में कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
——
इन सवारियों को आई चोटें
नागरिक अस्पताल में गांव नन्हेड़ी निवासी 8 वर्षीय वीरपाल, उसकी मां ममता, रूडीवाली ढाणी निवासी मंजीत कौर, जिया देवी, फतेहाबाद निवासी भगवती तथा टोहाना निवासी नवनीत कौर का उपचार नागरिक अस्पताल में शुरू किया गया। नवनीत कौर के मुंह पर पांच टांके लगाए गए हैं।