in

Fatehabad News: कृभको खाद केंद्र पर एक हफ्ते बाद पहुंचे यूरिया के 1,650 कट्टे Haryana Circle News

Fatehabad News: कृभको खाद केंद्र पर एक हफ्ते बाद पहुंचे यूरिया के 1,650 कट्टे  Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद। कृभको खाद केंद्र पर एक हफ्ते बाद मंगलवार को यूरिया खाद के 1,650 कट्टे पहुंच गए हैं। इस कारण 200 से अधिक किसानों को राहत मिली है। कृभको खाद केंद्र पर प्रत्येक किसान को आठ कट्टे यूरिया खाद और एक लीटर एनपीके तरल खाद बांटी जा रही है।

Trending Videos

जिले के किसानों ने गेहूं की फसल में पहली सिंचाई के लिए पानी देना शुरू कर दिया है। इस कारण अब गेहूं की फसल में यूरिया खाद के छिड़काव की जरूरत होने लेगी है।

मंगलवार को खाद केंद्र पर खाद बांटने से कुछ दिनों तक किसानों को खाद पूर्ति हो गई है। किसानों ने बताया कि खाद खरीदने के लिए भी उन्हें लाइनों में लगना पड़ना पड़ रहा है। पहले किसानों को डीएपी खाद की किल्लत अधिक झेलनी पड़ी थी। बाद में यूरिया खाद की किल्लत के कारण गेहूं और सरसों में सिंचाई भी प्रभावित रही।

किसानों का कहना है कि गेहूं में सिचाई के तुरंत बाद यूरिया खाद डालनी होती है। अगर यूरिया खाद नहीं मिलेगी तो सिंचाई का कोई फायदा नहीं होगा।

फतेहाबाद के कृभको खाद केंद्र पर मंगलवार को यूरिया खाद के 1,650 कट्टे पहुंचे हैं। आगे भी खाद पहुंचने की उम्मीद है। अब खाद निरंतर मिल रही है, इसलिए किसानों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। – कमल, क्षेत्र अधिकारी, कृभको खाद केंद्र, फतेहाबाद।

मुझे पांच एकड़ गेहूं की फसल में सिंचाई करनी है। इसके लिए मुझे कट्टा यूरिया खाद की जरूरत थी। मंगलवार को खाद मिलने पर अब मैं अपनी गेहूं की फसल में खाद का छिड़काव कर सकूंगा। – विकास, किसान गांव, बड़ोपल।

मैं पिछले तीन दिनों से यूरिया खरीदने के खाद केंद्र पर पहुंच रहा हूं। ऐसे में मुझे मंगलवार को आठ कट्टा यूरिया खाद मिल गई है। इससे अब मुझे करीब एक माह तक

यूरिया खाद की जरूरत नहीं होगी। – श्याम, किसान, गांव भोडियाखेड़ा।

मुझे 12 बैग यूरिया खाद की जरूरत है। इसमें से मुझे मंगलवार को आठ कट्टे यूरिया खाद मिल चुकी है। ऐसे में मुझे अभी चार कट्टों की जरूरत और है। मंगलवार को मुझे यूरिया खाद के आठ कट्टे मिलने से अब एक माह तक खाद की पूर्ति हो जाएगी। – रोहताश, किसान, गांव बनगांव।

पिछले कुछ दिनों से खाद की जरूरत पड़ रही है। ऐसे में मंगलवार को खाद पहुंचने से राहत मिली है। अब में फसलों की सिंचाई कर यूरिया का छिड़काव भी कर सकूंगा।

– हरबंश, किसान, फतेहाबाद

[ad_2]

Sirsa News: हमले में घायल ग्रामीण की पंजाब में मौत, शव का अंतिम संस्कार न करने पर अड़े ग्रामीण Latest Haryana News

Sirsa News: हमले में घायल ग्रामीण की पंजाब में मौत, शव का अंतिम संस्कार न करने पर अड़े ग्रामीण Latest Haryana News

West Indies win ODI series against Bangladesh with a game to spare Today Sports News

West Indies win ODI series against Bangladesh with a game to spare Today Sports News