{“_id”:”675dc801cbeac3ef0f0b18f7″,”slug”:”massive-fire-breaks-out-in-medical-store-in-kulan-entire-goods-burnt-fatehabad-news-c-127-1-shsr1016-126402-2024-12-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: कुलां में मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग, सामान जला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुलां में जाखल रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर में आग लगने के बाद एकत्रित लोग। संवाद
कुलां। जाखल रोड पर पुलिस चौकी के पास स्थित मेडिकल स्टोर में रात में भीषण आग लग गई। इसका पत उस समय लगा जब साथ में सब्जी की दुकान वाला सुबह करीब 5 बजे आया। उसने दुकान से धुआं निकलता देखा तो उसने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी।
Trending Videos
इसके बाद इस बारे में दमकल केंद्र और पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मगर तब तक दुकान का सारा सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। प्राथमिक तौर पर दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भीषण थी कि इससे दुकान को तो नुकसान पहुंचा ही है, साथ ही दवाओं के साथ सामान भी पूरी तरह से नष्ट हो गया। गनीमत ये रही कि साथ लगती दुकानों में यह आग नहीं फैली। साथ लगती दुकानों में बाहर बैनर आदि ही आग से प्रभावित हुए हैं।
गांव धारसूल निवासी बलवान सिंह की जाखल रोड पर भाटिया मेडिकल नाम से दुकान है। रोजाना की तरह शुक्रवार रात को वह दुकान बंद करके घर चला गया। शनिवार रात में 3-4 बजे के करीब दुकान में आग लग गई। सब्जी का काम करने वाला पड़ोसी दुकानदार सुबह करीब पांच बजे जब अपनी दुकान पर आया तो उसने मेडिकल स्टोर से आग की लपटें निकलती देखी।
उसने तत्काल इसकी सूचना स्टोर मालिक को दी। इसके बाद पुलिस और दमकलकर्मियों को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद बिजली निगम को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। स्टोर मालिक बलवान सिंह ने ताला खोलकर दुकान का शटर उठाया तो अंदर भीषण आग लगी हुई थी। इसके बाद दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया।