फतेहाबाद। नगर परिषद प्रशासन ने शहर में घूम रहे कुत्तों को पकड़कर उनके बधियाकरण और टीकाकरण के लिए एजेंसी को ठेका दिया है। एजेंसी ने दो दिन पहले ही अभियान शुरू किया है और करीब 15 से 20 कुत्तों को पकड़कर सेंटर पर छोड़ा है। इनके बधियाकरण शुरू होने से पहले ही विवाद शुरू हो गया है।
वीरवार रात को जीव प्रेमियों ने खैराती खेड़ा रोड पर बनाए गए सेंटर पर हंगामा किया। आरोप लगाए कि सेंटर पर कुत्तों के लिए बेहतर व्यवस्था नहीं है। वहीं हंगामे की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। जीव प्रेमियों ने केंद्र का निरीक्षण किया। जीव प्रेमी मनोज कुमार, विकास, रमेश ने आदि ने कहा कि कुत्तों के लिए यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है। उन्हें बंद कमरे में रखा जा रहा है, यहां तक उनको पीने का पानी तक नहीं दिया जा रहा है और न ही खाने को कुछ दिया गया है।
जीव प्रेमियों के अनुसार डॉक्टर खुद ठंडी हवा ले रहे हैं और इन बेजुबानों के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं। ऐसे में बेसहारा कुत्ते यहीं पर मर जाएंगे। इस दौरान मौके पर मौजूद डॉक्टर ने कहा कि अभियान को अभी पहला दिन है। कूलर के लिए व्यवस्था की जा रही है। कुत्तों को चार से पांच दिन यहां पर रखा जाएगा। इसके बाद उसी जगह पर वापस छोड़ दिया जाएगा।
–
982 रुपये में दिया गया है ठेका
नगर परिषद ने एजेंसी को 982 रुपये प्रति कुत्ते के हिसाब से ठेका दिया है। एजेंसी को कुत्ते को पकड़कर बधियाकरण और टीकाकरण करना है। चार दिन तक सेंटर रखा जाएगा और फिर उसी जगह पर वापस छोड़ना होगा, जहां से पकड़ा गया था।
–

#
रात को कुछ लोगों ने आकर कहा कि कूलर नहीं लगाया गया है। एजेंसी की तरफ से कूलर के ऑर्डर कर दिए गए थे, किसी कारण से नहीं लग पाए। रात को खुद के लिए लगे कूलर को सेंटर में लगा दिया गया। शुक्रवार को स्पेशल कूलर लग भी चुके हैं। पूरे नियमों के अनुसार ही सेंटर को चलाया जा रहा है।
– डॉ. अरुण शेखावत, एजेंसी संचालक, डॉग रेस्क्यू