in

Fatehabad News: कुख्यात मनदीप उर्फ राजू पंजाबी सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज Haryana Circle News

Fatehabad News: कुख्यात मनदीप उर्फ राजू पंजाबी सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज  Haryana Circle News



जिला फतेहाबाद में  भूना के गांव ढाणी गोपाल में फिरनी पर बरामद किया गया कैंटर।

भूना (फतेहाबाद)। गांव ढाणी गोपाल की फिरनी पर लावारिस खड़े डाक पार्सल कैंटर से वीरवार देर रात को पुलिस ने डोडा पोस्त से भरे 40 प्लास्टिक बैग बरामद किए हैं। इसमें 819 किलो डोडापोस्त बरामद हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के आने से पहले कैंटर को गांव में ले जाने के लिए बदमाशों ने हवाई फायर भी किया। इस घटना की सूचना मिलने पर देर रात एसपी आस्था मोदी व डीएसपी जगदीश काजला भी गांव में पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने कुख्यात मनदीप उर्फ राजू पंजाबी सहित तीन लोगों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

Trending Videos

गांव ढाणी गोपाल में फिरनी पर पिछले तीन दिनों से डाक पार्सल कैंटर लावारिस खड़ा था। वीरवार शाम को उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उसी समय एक गाड़ी में सवार होकर कुछ युवक मौके पर आए और उन्होंने ग्रामीणों को कैंटर से दूर हटाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने युवकों की धमकी भरी आवाज सुनकर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो युवकों ने हवाई फायर किया और मौके से भाग गए।

इसके बाद ग्रामीणों को कैंटर में आपत्तिजनक सामग्री होने की आशंका हुई और उन्होंने देर शाम को भूना थाना प्रभारी दिनेश कुमार को सूचना दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कैंटर का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने तुरंत राजपत्रित अधिकारी एवं नायब तहसीलदार प्रिंस गर्ग को मौके पर बुलाया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी लेने के लिए डाक पार्सल कैंटर का लॉक तोड़कर पीछे का हिस्सा खोला गया।

अंदर प्लास्टिक के काफी बैग रखे हुए थे, जिनकी तलाशी ली गई तो उनमें नशीला पदार्थ डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने डाक पार्सल कैंटर का कनेक्टर साइड का शीशा तोड़कर अंदर से कागजात चेक किए तो कैंटर मालिक का सुराग निकला। एसएचओ दिनेश कुमार ने बताया कि डाक पार्सल कैंटर में डोडा पोस्त चौबारा गांव के मनदीप उर्फ राजू पंजाबी, रामेश्वर उर्फ कालिया व कैंटर मालिक हिसार जिले के गांव स्याहड़वा निवासी संजीव का पाया गया है। पुलिस ने तीनों ही आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

मनदीप उर्फ राजू पंजाबी पर हैं 26 मुकदमे दर्ज गांव चौबारा निवासी मनदीप उर्फ राजू पंजाबी कुख्यात बदमाश है। उसके विरुद्ध डकैती, हत्या प्रयास, मारपीट सहित हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के पुलिस रिकॉर्ड में 26 मुकदमे दर्ज हैं। वह पंजाबी गैंग का सरगना भी है और भांभू गैंग का सहयोगी रहा है। ढाणी गोपाल गांव में भी राजू पंजाबी गैंग के तार जुड़े हुए हैं। इसलिए डोडा पोस्त की तस्करी को लेकर डाक पार्सल कैंटर पिछले तीन दिनों से खड़ा था। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि उपरोक्त डोडा पोस्त राजनीति से प्रेरित है और गांव में बांटी जानी थी। इसलिए मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। मगर, पुलिस ने उपरोक्त राजनीतिक घटनाक्रम से इन्कार किया है।

गांव ढाणी गोपाल में फिरनी पर पिछले तीन दिनों से लावारिस कैंटर खड़ा होने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में तलाशी ली गई। कैंटर में 42 प्लास्टिक बैग में डोडा पोस्त मिली है। प्रारंभिक जांच में मनदीप उर्फ राजू पंजाबी, रामेश्वर उर्फ कालिया तथा कैंटर मालिक संजीव के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है। – दिनेश कुमार, प्रभारी, भूना पुलिस थाना।


Sonipat News: पटवारी अपहरणकांड …मुख्य आरोपी से 17 लाख रुपये, तीन पिस्तौल और 200 कारतूस बरामद Latest Haryana News

Sonipat News: पटवारी अपहरणकांड …मुख्य आरोपी से 17 लाख रुपये, तीन पिस्तौल और 200 कारतूस बरामद Latest Haryana News

Gaza war fuels Arab support for Palestinians, to little effect Today World News

Gaza war fuels Arab support for Palestinians, to little effect Today World News