[ad_1]
कुलां। गांव इंदाछोई के पास लिंक रोड पर जा रहे किसान के ऊपर चालक ने थार गाड़ी चढ़ा दी। इससे किसान की मौत हो गई, वहीं थार भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इससे थार चालक ने भी दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पाकर कुलां चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने इस मामले में मृतक यादविंदर सिंह के चचेरे भाई के बयान पर थार चालक मृतक परमजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक यादविंदर सिंह के चचेरे भाई गुरदीप सिंह ने बताया है कि उसके चाचा अमरजीत सिंह के दो बेटे हैं। जिनमें बड़ा विक्रम सिंह करीब सात-आठ महीने पहले दुघर्टना होने के कारण लाठी-डंडे के सहारे चलता है। दूसरा बेटा 32 वर्षीय यादविंदर सिंह मजदूरी करता था। बुधवार रात 10 बजे बाद वह और यादविंदर सिंह दोनों खाना खाने के बाद ढाणी से निकलकर इंदाछोई से लहरियां रोड पर सैर कर रहे थे। उसी दौरान गांव इंदाछोई की तरफ से एक थार गाड़ी आ रही थी, जिसका चालक तेज रफ्तार व लापरवाही से चला रहा था। सामने से थार की लाइट हमारी आंखों में लगी। इतनी देर में गाड़ी की टक्कर मेरे भाई यादविंदर सिंह को लगी और मैंने एकदम साइड में खेतों में कूदकर अपनी जान बचाई। उसके बाद थार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। थार के चालक को भी काफी चोटें आईं।
गुरदीप सिंह ने बताया कि मैंने जब थार चालक का नाम व पता जाना तो गांव दिगोह निवासी परमजीत सिंह के रूप में पहचान हुई। उसके भाई यादविंदर सिंह को गाड़ी की साइड लगने से सिर, मुंह व शरीर पर कई जगह काफी चोटें लगीं। इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद परिवार व आसपास के लोग इकट्ठे हुए तथा थार चालक परमजीत सिंह व उसके भाई यादविंदर सिंह को टोहाना के नागरिक अस्पताल लेकर जाने लगे। रास्ते में ही परमजीत सिंह ने भी दम तोड़ दिया।
जमालपुर शेखां के पास ओवरब्रिज निर्माण के कारण जाना पड़ा लिंक मार्ग से
जानकारी के अनुसार 43 वर्षीय गांव दिगोह निवासी परमजीत सिंह बुधवार को किसी कार्य के लिए टोहाना गया था। कुलां-टोहाना मुख्य मार्ग पर जमालपुर शेखां के पास रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चलने के कारण मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित किया हुआ है। ऐसे में रात को परमजीत सिंह को अपनी थार लेकर टोहाना से गांवों के रास्ते दिगोह आना पड़ा। इसी बीच रास्ते में गांव इंदाछोई के पास यह घटनाक्रम हो गया।
परमजीत सिंह की बेटी पढ़ती है कनाडा में
मृतक परमजीत सिंह के दो बच्चे हैं। 21 वर्षीय बेटी कनाडा में पढ़ाई करती हैं जबकि 17 साल का बेटा है। वहीं, मृतक यादविंदर सिंह की एक बेटी हैं, जिसकी उम्र महज पांच साल है। इस हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।
कोट
इस मामले में मृतक यादविंदर सिंह के चचेरे भाई गुरदीप सिंह की शिकायत पर मृतक परमजीत सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 व 281 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आगामी जांच की जा रही है।
-संदीप कुमार, प्रभारी, सदर थाना टोहाना
[ad_2]
Fatehabad News: किसान के ऊपर से गुजरी थार, चालक व किसान दोनों की मौत