{“_id”:”67a1082370f58a48d608bc29″,”slug”:”farmers-asked-for-more-electricity-for-tube-wells-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-128820-2025-02-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: किसानों ने नलकूपों के लिए मांगी अधिक बिजली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ट्टूकलां बिजली निगम कार्यालय पर रोष प्रदर्शन करते गांव किरढ़ान के किसान।
भट्टू कलां। गांव किरढ़ान की ढाणियों में नलकूप की बिजली आपूर्ति पूरी न मिलने से नाराज किसानों ने सोमवार को बिजली निगम कार्यालय पर पहुंच कर रोष प्रदर्शन किया।
Trending Videos
किरढ़ान निवासी किसान नवदीप सिंह, अनिल, राजेश, अमर सिंह, जसवंत, जगतपाल, विनोद, धर्मपाल, सुमित, विक्रम, जगदीश ने बताया कि उनके ढिंगसरा फीडर से खेतों में नलकूप के लिए बिजली जाती है। नलकूप के लिए उन्हें आठ घंटे बिजली मिलनी चाहिए लेकिन पिछले दो-तीन महीनों से उनके नलकूपों के लिए दिन में बिजली ठीक नहीं मिल रही है। लगभग हर दूसरे-तीसरे दिन दो से चार घंटे बिजली कम मिलती है। इससे वे अपने खेतों में फसलों को पानी देने से वंचित हैं। उनकी फसलें पानी के बिना जलने के कगार पर हैं।
उन्होंने बताया कि इस समस्या को सुलझाने के लिए वे तीन दिन पहले बिजली निगम कार्यालय में लिखित शिकायत भी दे चुके हैं। इसके बावजूद उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। इसलिए उन्हें प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
किसानों ने बताया कि जब इस बारे वे लाइनमैन से बात करते हैं तो वह कहता है कि संबंधित फीडर के लाइनमैन से बात करेंगे। वहीं, बिजली निगम के एसडीओ विपिन ने किसानों को कार्यालय में बुलाकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आपकी लाइन में आई खराबी को ठीक कर दिया गया है। अब नलकूप के लिए पूरी बिजली दी जाएगी। पहले हुई कटौती की भरपाई का भी प्रयास किया जाएगा। इस पर किसानों का गुस्सा शांत हो गया।