in

Fatehabad News: किसानों की राष्ट्रीय महापंचायत 4 जनवरी को टोहाना में Haryana Circle News

Fatehabad News: किसानों की राष्ट्रीय महापंचायत 4 जनवरी को टोहाना में  Haryana Circle News

[ad_1]

#

पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता जोगिंद्र नैन व अन्य।

टोहाना। केंद्र सरकार की नई कृषि नीति के विरोध में 4 जनवरी को अनाज मंडी में राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष जोगिंद्र घासीराम नैन ने टोहाना में पत्रकारों से बातचीत में दी।

Trending Videos

इससे पहले उन्होंने भारतीय किसान यूनियन की जिलास्तरीय बैठक को संबोधित किया। जोगिंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगों पर सुध लेनी चाहिए। केंद्र सरकार की इस कृषि नीति को किसान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे वे हर संघर्ष के लिए तैयार हैं। जिलाध्यक्ष लाभ सिंह ने कहा कि 4 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक 1 जनवरी को डांगरा रोड स्थित किसान विश्राम गृह में होगी।

इस मौके पर मछिंदर सिंह कन्हड़ी, सतबीर सिह बैनीवाल, जगदीश लंबरदार, प्रेम सिंह सरपंच, बलवंत सिंह समैण, कृष्ण डांगरा, धीरा गिल, प्रेम सिंह, हरपाल गिल, गोविंद डुल्ट, सूबे सिंह आर्य, वेद सिंह, ज्ञान सिंह व पाला सिंह उपस्थित रहे।

[ad_2]

Hisar News: विद्यार्थियों को जूते और पानी की बोतलें बांटीं  Latest Haryana News

Hisar News: विद्यार्थियों को जूते और पानी की बोतलें बांटीं Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: यादव सभा में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की हुई बैठक  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: यादव सभा में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की हुई बैठक haryanacircle.com