फतेहाबाद। मौसम में बदलाव के कारण डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। गांव हिजरावां कलां निवासी 16 वर्षीय किशोरी डेंगू संक्रमित मिली है। अधिकारियों के मुताबिक किशोरी की हालत ठीक है। जिले में डेंगू के कुल 17 केस मिल चुके हैं।
डेंगू और मलेरिया पर कंट्रोल स्वास्थ्य विभाग एक अक्तूबर से रैपिड फीवर सर्वे शुरू कर चुका है। इसके तहत विभाग की टीमें 1.92 लाख घरों का सर्वे करेंगी। इस दौरान बुखार पीड़ितों के खून सैंपल लेकर स्लाइड बनाकर मलेरिया की जांच की जा रही है। सर्वे के दौरान लारवा मिलने पर विभाग नोटिस जारी करेगा। दो हजार से ज्यादा घरों में लारवा मिल चुका है।
बच्चे भी हो रहे हैं डेंगू संक्रमित :
डेंगू की चपेट में बच्चे सबसे ज्यादा आ रहे हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने और लापरवाही बरतने के कारण बच्चे डेंगू की चपेट में जल्दी आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि घरों के आसपास पानी एकत्रित न होने दें। कूलर, फ्रिज ट्रे की सफाई कर पानी बदलते रहें।
रैपिड फीवर सर्वे में ये मिल चुके बुखार पीड़ित
माह सर्वे का लक्ष्य सर्वे हुआ बुखार पीड़ित मिले
अप्रैल 1,92,158 1,32,651 2,067
मई 1,92,158 1,33,054 1,907
जून 1,92,158 1,45,156 2,093
जुलाई 1,92,158 1,43,363 2,179
अगस्त 1,92,158 1,35,520 1,875
सितंबर 1,92,158 1,42,322 2,022
डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग का रैपिड फीवर सर्वे शुरू हो चुका है। लोगों से भी अपील है कि अपने घरों के आसपास पानी एकत्रित न होने दें। डेंगू के लक्षण दिखते ही तुरंत जांच करवाएं।
– डॉ. विष्णु मित्तल, जिला महामारी रोकथाम विशेषज्ञ, फतेहाबाद।