in

Fatehabad News: किशोरी मिली डेंगू संक्रमित, जिले में 17 हुए कुल केस Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद। मौसम में बदलाव के कारण डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। गांव हिजरावां कलां निवासी 16 वर्षीय किशोरी डेंगू संक्रमित मिली है। अधिकारियों के मुताबिक किशोरी की हालत ठीक है। जिले में डेंगू के कुल 17 केस मिल चुके हैं।

Trending Videos

डेंगू और मलेरिया पर कंट्रोल स्वास्थ्य विभाग एक अक्तूबर से रैपिड फीवर सर्वे शुरू कर चुका है। इसके तहत विभाग की टीमें 1.92 लाख घरों का सर्वे करेंगी। इस दौरान बुखार पीड़ितों के खून सैंपल लेकर स्लाइड बनाकर मलेरिया की जांच की जा रही है। सर्वे के दौरान लारवा मिलने पर विभाग नोटिस जारी करेगा। दो हजार से ज्यादा घरों में लारवा मिल चुका है।

बच्चे भी हो रहे हैं डेंगू संक्रमित :

डेंगू की चपेट में बच्चे सबसे ज्यादा आ रहे हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने और लापरवाही बरतने के कारण बच्चे डेंगू की चपेट में जल्दी आ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि घरों के आसपास पानी एकत्रित न होने दें। कूलर, फ्रिज ट्रे की सफाई कर पानी बदलते रहें।

रैपिड फीवर सर्वे में ये मिल चुके बुखार पीड़ित

माह सर्वे का लक्ष्य सर्वे हुआ बुखार पीड़ित मिले

अप्रैल 1,92,158 1,32,651 2,067

मई 1,92,158 1,33,054 1,907

जून 1,92,158 1,45,156 2,093

जुलाई 1,92,158 1,43,363 2,179

अगस्त 1,92,158 1,35,520 1,875

सितंबर 1,92,158 1,42,322 2,022

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग का रैपिड फीवर सर्वे शुरू हो चुका है। लोगों से भी अपील है कि अपने घरों के आसपास पानी एकत्रित न होने दें। डेंगू के लक्षण दिखते ही तुरंत जांच करवाएं।

– डॉ. विष्णु मित्तल, जिला महामारी रोकथाम विशेषज्ञ, फतेहाबाद।

[ad_2]

Rohtak News: सुरक्षा पहरे में रहेंगी ईवीएम व वीवीपैट, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त Latest Haryana News

Gurugram News: दो साल पहले हुई थी राज कुमार की शादी, एक बेटे का था पिता Latest Haryana News