in

Fatehabad News: किरायेदारों ने किराया नहीं भरा तो नगरपालिका दुकानों पर जड़ेगी ताले Haryana Circle News

Fatehabad News: किरायेदारों ने किराया नहीं भरा तो नगरपालिका दुकानों पर जड़ेगी ताले  Haryana Circle News

[ad_1]


जानकारी देते हुए नगरपालिका सचिव संदीप कुमार।

रतिया। नगरपालिका प्रशासन ने शहर में स्थित स्थानीय निकाय विभाग की दुकानों के किराए की वसूली को लेकर कार्रवाई तेज कर दी है। दुकानों के किरायेदारों को बकाया किराया भरने के लिए नोटिस जारी किए गए।

Trending Videos

नोटिस जारी करके स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि अगर सात दिन के अंदर बकाया राशि जमा नहीं करवाई तो न केवल बकाया किराये पर 50 रुपये प्रतिदिन लेट फीस लगेगी बल्कि संबंधित दुकानों पर ताले लगाने पड़ेंगे। नगरपालिका सचिव संदीप कुमार ने बताया कि शहर के पालिका बाजार व अन्य क्षेत्रों में विभाग की करीब 50 दुकानों के किरायेदारों पर नगरपालिका का करीब सवा करोड़ रुपये किराया बकाया है। इसकी अदायगी के लिए संबंधित दुकानों के किराएदारों को विभाग की तरफ से नोटिस दिए जा रहे हैं।

हालांकि विभाग की शर्तों के अनुसार दुकानों के किराये की अदायगी प्रत्येक मास की 7 तारीख तक अग्रिम तौर पर जमा करवाई जानी है, लेकिन शहर के करीब 50 किरायेदारों द्वारा काफी समय से ही किराया जमा नहीं करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम स्तर पर उनकी टीम द्वारा संबंधित दुकान के किरायेदार को नोटिस देकर प्रतिदिन लेट फीस के तहत किराया जमा करवाने की हिदायतें दी जा रही है। अगर फिर भी संबंधित किरायेदारों ने समयानुसार किराया जमा नहीं करवाया तो शीघ्र ही विशेष टीम गठित की जाएगी और यह टीम संबंधित दुकानों पर विभाग की तरफ से ताले लगाने का काम करेंगी।

[ad_2]

Sirsa News: डेरा बाबा भूमणशाह में मनाया जाएगा 277वां महापरिनिर्वाण दिवस Latest Haryana News

Sirsa News: डेरा बाबा भूमणशाह में मनाया जाएगा 277वां महापरिनिर्वाण दिवस Latest Haryana News

Sirsa News: जिले में मिशन बुनियाद के तहत 3,810 विद्यार्थियों ने किया आवेदन, 4 दिन शेष Latest Haryana News

Sirsa News: जिले में मिशन बुनियाद के तहत 3,810 विद्यार्थियों ने किया आवेदन, 4 दिन शेष Latest Haryana News