in

Fatehabad News: काली पट्टी बांधकर काम रहे पटवारी, आरोपों को ठहराया गलत Haryana Circle News

Fatehabad News: काली पट्टी बांधकर काम रहे पटवारी, आरोपों को ठहराया गलत  Haryana Circle News

[ad_1]


जाखल के पटवारखाना में काले बिल्ले बांधकर काम करता पटवारी। 

जाखल। पटवारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप की सूची जारी होने के खिलाफ प्रदेशभर के पटवारियों का विरोध जारी है। इसके तहत द पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी बाजू पर काले बिल्ले बांधकर काम किया।

Trending Videos

प्रदेश के 370 पटवारियों के भ्रष्ट होने की नाम सहित एक सूची 16 दिसंबर को जारी की गई थी। इस पर कार्रवाई करने का जिक्र था। उसी का विरोध पटवारियों ने प्रदेशस्तर पर किया है। पटवारी एसोसिएशन के निर्देश पर जाखल में भी विरोध किया जा रहा है।

जाखल पटवार भवन में कार्यरत पटवारी कृष्ण कुमार, नवदीप, हिमांशु आदि ने कहा कि पटवारियों के भ्रष्टाचार की सूची सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को पकड़ने के लिए पुलिस, विजिलेंस है। इसके विपरीत सरकार द्वारा सीधे तौर पर लिस्ट जारी कर कर्मचारियों को मानसिक तौर पर परेशान किया जाना गलत है। इससे समाज में उन्हें तरह-तरह के ताने सुनने पड़ रहें है। इसे लेकर पटवारियों ने विरोध जताते हुए सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट को यथाशीघ्र रद्द करने की मांग की गई है।

इन क्षेत्रों में नहीं हो रहा काम

विरोध के कारण पटवारियों न अपने अधिकृत क्षेत्र को छोड़कर 16 गांवों का अतिरिक्त काम पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। इस कारण गांव उदयपुर, कुदनी, मामूपुर, गिरनो, नत्थूवाल, चिल्लेवाल, शकरपुरा, म्योंद कलां, म्योंद खुर्द, नडेल, चूहड़पुर, सिधानी, मरथला, चांदपुरा, मूंदलिया, भुरथली गांव में पटवारियों से संबंधित कोई भी काम नहीं हो रहा है। इससे वहां के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

तीन सर्कल पर काम सुचारू

जाखल पटवार भवन में कार्यरत पटवारी कृष्ण कुमार ने बताया कि जाखल में तीन पटवारी तैनात हैं। तीनों के पास जाखल, कासमपुर साधनवास, तलवाड़ा तलवाड़ी गांव का कार्यभार है। वह इन सर्कलों पर अपना कार्य सुचारू रूप से कर रहे हैं।

[ad_2]

Mahendragarh-Narnaul News: विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का दिया संदेश  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का दिया संदेश haryanacircle.com

हमारे देश की समृद्ध संस्कृति में महिलाओं का सम्मानित स्थान : सुभाष बराला  Haryana Circle News

हमारे देश की समृद्ध संस्कृति में महिलाओं का सम्मानित स्थान : सुभाष बराला Haryana Circle News