[ad_1]
फतेहाबाद। सीआईए ने सिरसा रोड बाईपास से 13,800 प्रतिबंधित नशे की गोलियों और कैप्सूल के साथ अमनदीप निवासी, डिंग मंडी, जिला सिरसा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सीआईए प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने बताया कि टीम सिरसा रोड बाईपास क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि एक युवक कार में प्रतिबंधित नशे की गोलियां व कैप्सूल लेकर सिरसा बाईपास पर खड़ा है। इस पर टीम ने ड्रग्स इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के साथ टीम गठित की गई और मौके पर दबिश दी। तलाशी के दौरान कार से 13,800 प्रतिबंधित नशे की गोलियां व कैप्सूल बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी इन प्रतिबंधित दवाइयों के संबंध में कोई वैध लाइसेंस या अनुमति-पत्र नहीं दिखा सका।
[ad_2]