भूना। नहला गांव के पास वीरवार को लिफ्ट मांगकर कार सवार अधेड़ महिला के साथ लूटपाट की गई। चाकू की नोक पर दो युवकों ने महिला से सोने की बाली, गले की ताबीज छीन ली और फिर उसे गाड़ी उतार कर भाग गए।
बैजलपुर निवासी काली देवी (38) पत्नी रणधीर सिंह चोपटा बस स्टैंड पर खड़ी थी। उसी दौरान एक सूमो गाड़ी आई, जिसे देखकर महिला ने लिफ्ट मांगी। गाड़ी में पहले से दो युवक सवार थे। शुरुआत में सब सामान्य रहा, लेकिन जब गाड़ी पाबड़ा गांव को पार कर नहला के पास भट्टा क्षेत्र में पहुंची तो युवकों ने चाकू निकाल लिया और महिला को धमकाते हुए कान की सोने की बाली और गले में पहनी ताबीजी छीन ली।
वारदात के बाद आरोपियों ने महिला को गाड़ी से नीचे उतार दिया और पाबड़ा की तरफ भाग गए। महिला ने राहगीरों से फोन मांगकर परिजनों और पुलिस को इस बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस जांच में जुटी है