in

Fatehabad News: कार चालक ने मारी बाइक सवार को टक्कर, उछलकर ट्रक के नीचे गिरा, हुई मौत Haryana Circle News

Fatehabad News: कार चालक ने मारी बाइक सवार को टक्कर, उछलकर ट्रक के नीचे गिरा, हुई मौत  Haryana Circle News

[ad_1]


सड़क हादसें में दुर्घटनाग्रस्त बाइक। संवाद

टोहाना। हिसार रोड स्थित ढाबे के पास कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक सड़क पर जा गिरा। उसी दौरान गुजर रहे ट्रक के नीचे आने से युवक की मौत हो गई।

Trending Videos

मृतक की पहचान गांव कन्हड़ी निवासी 24 वर्षीय सुमित नैन के तौर पर हुई है, जो दूध बेचने का कार्य करता था। पुलिस ने आरोपी कार चालक नितीश गोयल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव कन्हड़ी निवासी सुरेंद्र ने बताया कि वह दूध खरीदने व बेचने का कार्य करता है। 22 दिसंबर को टोहाना से कन्हड़ी दूध देकर आ रहा था।

सुरेंद्र के अनुसार उसके आगे मोटरसाइकिल पर उसका चाचा सुमित नैन टोहाना से कन्हड़ी आ रहा था। जब वे ढाबे के पास पहुंचे तो सुमित के मोटरसाइकिल को सामने से आ रही कार के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे सुमित उछल कर साइड में चल रहे ट्रक के पीछे वाले टायरों के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया। सुरेंद्र ने उसकी इनोवा कार का नंबर नोट कर लिया। जिसके आधार पर पुलिस ने कार चालक की पहचान कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

#
Gurugram News: आदेशों की अवहेलना पर थाना प्रभारी को छह महीने की सजा, 200 रुपये जुर्माना  Latest Haryana News

Gurugram News: आदेशों की अवहेलना पर थाना प्रभारी को छह महीने की सजा, 200 रुपये जुर्माना Latest Haryana News

Fatehabad News: 71 करोड़ से 45 एकड़ में बनेगी जिला जेल, दो साल में बनकर होगी तैयार  Haryana Circle News

Fatehabad News: 71 करोड़ से 45 एकड़ में बनेगी जिला जेल, दो साल में बनकर होगी तैयार Haryana Circle News