{“_id”:”677ebcf086b742d1a20cc88c”,”slug”:”seven-year-old-child-dies-due-to-car-collision-case-registered-against-driver-fatehabad-news-c-127-1-shsr1016-127552-2025-01-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: कार की टक्कर से सात वर्षीय बच्चे की मौत, चालक पर मामला दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Wed, 08 Jan 2025 11:29 PM IST
रतिया। बुढलाडा रोड पर बुधवार सुबह गांव रतनगढ़ के पास कार चालक के टक्कर मारने से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में मृतक बच्चे के पिता बिहार के मुंगेर जिला निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह करीब तीन महीने से बंसल ईंट भट्ठा रतनगढ़ पर अपने परिवार सहित काम कर रहा है। बुधवार सुबह वह अपने छोटे बेटे सात वर्षीय रंजन के साथ बुढलाडा रोड पर पैदल जा रहा इस दौरान रतिया की तरफ से तेज रफ्तार सफेद रंग की कार के चालक ने लापरवाही बरतते हुए रंजन को कार से टक्कर मार दी। इससे रंजन गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया। जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह घायल बेटे को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।