{“_id”:”675b2004fdef5aee6101e0ce”,”slug”:”a-challan-of-rs-22-thousand-issued-for-bullet-bike-for-not-showing-papers-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-126324-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: कागज नहीं दिखाने पर बुलेट बाइक का काटा 22 हजार रुपये का चालान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करनेवालों के चालान करते पुलिस की टीम। संवाद
टोहाना। शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा मुख्य रास्तों पर नाकाबंदी करते हुए चालान काटने का अभियान चलाया गया।
Trending Videos
इस दौरान पुलिस कर्मियों ने बुलेट बाइक के कागजात नहीं दिखाने पर 22 हजार रुपये का चालान काटा। अभियान के तहत पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट, बिना आरसी, बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट व बाइक से पटाखे बजाने वाले बुलेट मोटरसाइकिल सहित 40 वाहनों के चालान किए गए।
इस दौरान पुलिस द्वारा हजारों रुपए की राशि के चालान किए गए तथा लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की बात कही गई। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज महेंद्र सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार अपराध को रोकने के लिए वाहनों की जांच करने का अभियान चलाया गया है, जिसके तहत वाहनों की चेकिंग की जा रही है।