in

Fatehabad News: कांस्य पदक विजेता कपिश कौशिक का डीईओ ने किया स्वागत Haryana Circle News

Fatehabad News: कांस्य पदक विजेता कपिश कौशिक का डीईओ ने किया स्वागत  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद में विंटर खेलो इंडिया में कांस्य पदक विजेता कपीश कौशिक को बधाई देते डीईईओ वेद सिंह दहि

फतेहाबाद। लेह-लद्दाख में आयोजित पांचवें विंटर खेलो इंडिया खेल प्रतियोगिता में फतेहाबाद के खिलाड़ी कपिश कौशिक ने कांस्य पदक जीता है। विजेता खिलाड़ी का फतेहाबाद पहुंचने पर स्वागत किया गया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया ने भी विजेता खिलाड़ी को सम्मानित किया।

Trending Videos

22 से 27 जनवरी लेह (लद्दाख) में पांचवें विंटर खेलो इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 28 खिलाड़ियों ने टीम मैनेजर नरेश सेलपाड़ व टीम कोच दीपक कोड की देखरेख में में फतेहाबाद से कपिश कौशिक के अलावा परीक्षित कारोलिया सोनीपत, रोहित कुमार जींद, अभय उदय गुरुग्राम की आपसी सूझबूझ और तालमेल से 500 मीटर रिले रेस में कांस्य पदक जीतने की कामयाबी हासिल हुई। कपिश कौशिक पांचवें विंटर गेम के सबसे कम उम्र के एथलीट रहे, जो कि पहले भी तीसरे खेलो इंडिया में फिगर इवेंट में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इस बार भी फिंगर इवेंट से बदलकर 500 मीटर शॉर्ट ट्रैक में अपनी दावेदारी प्रस्तुत की और कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। सम्मान सम्मारोह में एईईओ विजय जग्गा, समाजसेवी बंसीलाल, हरियाणा आइस स्केटिंग के महासचिव नरेश सेलपाड़ व हरियाणा स्केटिंग के प्रधान विजेंद्र सिंह लोहान मौजूद रहे।

[ad_2]

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: ठगों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर कराया फसल बीमा, हिसार के किसान बोले…  Latest Haryana News

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: ठगों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर कराया फसल बीमा, हिसार के किसान बोले… Latest Haryana News

Who is Ahmed al-Sharaa, Syria’s interim president? Today World News

Who is Ahmed al-Sharaa, Syria’s interim president? Today World News